More

    फरीदाबाद: जेवर एक्सप्रेसवे पर हादसा, पिलर से गिरे दो मजदूर, एक की मौत

    जेवर एक्सप्रेसवे पर हादसा: पिलर से गिरकर घायल हुए दो मजदूरों में एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती

    फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले के छांयसा गांव के पास निर्माणाधीन जेवर एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान दो मजदूर पिलर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज जारी है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय प्रिंस पाल के रूप में हुई है, जो पंजाब के अमृतसर का निवासी था। वहीं, घायल मजदूर का नाम ओमकार बताया गया है, जो निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। 

    फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और इसमें निर्माण कंपनी या साइट प्रबंधन की कोई लापरवाही तो नहीं रही।प्रशासन की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन हादसे के बाद मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।

    Explore more

    spot_img