पटना । बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल होने की अटकलें जोरों पर हैं। पिछले दिनों उन्होंने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ मोकामा में रोड शो किया और इसके बाद पटना में मंत्री अशोक चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की। यही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी निजी मुलाकात की, जिससे राजनीतिक चर्चाओं को और बल मिला है। अनंत सिंह की जदयू में संभावित वापसी पर चर्चाएं इसलिए भी खास हैं क्योंकि उनकी पत्नी नीलम देवी फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की विधायक हैं। हालांकि, पिछले साल विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान नीलम देवी ने जदयू के पक्ष में मतदान कर सियासी संकेत दे दिए थे। जदयू के अंदर अनंत सिंह को लेकर मतभेद उभरने लगे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने उनकी संभावित एंट्री का विरोध करते हुए कहा कि अनंत सिंह की आपराधिक छवि पार्टी की साख को नुकसान पहुंचा सकती है। नीरज कुमार खुद मोकामा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि अनंत सिंह पहले भी नीतीश कुमार पर चुनावी टिकट बेचने जैसे गंभीर आरोप लगा चुके हैं। ऐसे में उनका पार्टी में शामिल होना जदयू के लिए एक राजनीतिक जोखिम भी बन सकता है। बहरहाल, अनंत सिंह की जदयू में एंट्री पर अंतिम फैसला आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा, लेकिन इससे पहले ही पार्टी में अंदरूनी संघर्ष सामने आने लगा है।