More
    Homeबिजनेसवित्त मंत्री का दावा: GST सुधारों से देश की आर्थिक शक्ति में...

    वित्त मंत्री का दावा: GST सुधारों से देश की आर्थिक शक्ति में जबरदस्त इजाफा

    व्यापार: जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था में दो लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि इसके चलते लोगों के पास अब पहले से अधिक नकदी उपलब्ध है, जो अन्यथा करों में चली जाती।

    अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर आयोजित आउटरीच और इंटरेक्शन प्रोग्राम को संबोधित करते हुए सीतारमण ने बताया कि कर सुधारों के बाद 12 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में आने वाले 99 फीसदी सामान अब 5 प्रतिशत पर आ गए हैं। वहीं, 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आने वाले 90 प्रतिशत वस्तुएं 18 प्रतिशत स्लैब में शिफ्ट हो गए हैं।

    उन्होंने कहा कि इस नई पीढ़ी की कर व्यवस्था में, जिसमें केवल दो स्लैब हैं, अर्थव्यवस्था में दो लाख करोड़ रुपये आएंगे। लोगों के पास नकदी होगी। मंत्री ने कहा कि जीएसटी राजस्व 2025 में बढ़कर 22.08 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा, जो 2028 में 7.19 लाख करोड़ रुपये था। सीतारमण के अनुसार, करदाताओं की संख्या पहले के 65 लाख से बढ़कर 1.51 करोड़ हो गई।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here