More
    Homeराज्ययूपी'मैं हिंदुस्तानी हूं!': 6 दशक से भारत में रह रही पाकिस्तानी मूल...

    ‘मैं हिंदुस्तानी हूं!’: 6 दशक से भारत में रह रही पाकिस्तानी मूल की महिला पर FIR, फर्जी दस्तावेजों का आरोप

    उत्तर प्रदेश के बरेली में विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन खोज’ के दौरान पुलिस ने एक महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. बारादरी थाना क्षेत्र के सूफी टोला इलाके में पुलिस को एक महिला मिली, जो पाकिस्तान में पैदा हुई थी, लेकिन बीते 60 साल से बरेली में रह रही थी. महिला का नाम फरहत सुल्ताना उर्फ फरीदा है.

    जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला के पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज हैं. लेकिन जब उनसे भारतीय नागरिकता से जुड़े कागज़ मांगे गए, तो वो कोई प्रमाण नहीं दिखा सकीं. इसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज की है.

    फरहत का दावा- ‘मैं पाकिस्तानी नहीं, हिन्दुस्तानी हूं’

    पुलिस की पूछताछ पर फरहत सुल्ताना ने साफ तौर पर कहा कि वो खुद को भारतीय मानती हैं. उनका कहना था, मेरा जन्म भले ही 1961 में पाकिस्तान में हुआ हो, लेकिन जब मैं सिर्फ 8 महीने की थी. तब ही मेरे परिवार वाले मुझे बरेली ले आए थे. मुझे पाकिस्तान के बारे में कुछ नहीं पता. मेरी पूरी ज़िंदगी यहीं गुज़री है. मेरी आंखें भारत में खुलीं, मेरी परवरिश यहीं हुई. मुझे पाकिस्तानी मत कहो, मैं हिन्दुस्तानी हूं. फरहत का कहना है कि उन्होंने कभी पाकिस्तान की धरती को जाना ही नहीं, और उन्हें भारत में ही रहना है क्योंकि यहीं उनका घर है, परिवार है, और पूरी ज़िंदगी यहीं बीती है.

    64 साल से रह रही बरेली में, बनाए सरकारी दस्तावेज

    फरहत सुल्ताना का कहना है कि वे पिछले 64 सालों से बरेली में रह रही हैं. इस दौरान उन्होंने स्थानीय स्तर पर सभी जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी आदि बनवा लिए थे, जिनकी मदद से वे सरकारी सुविधाएं ले रही थीं. हालांकि अब जब जांच में ये बात सामने आई कि उनके पास भारतीय नागरिकता का कोई वैध प्रमाण नहीं है, तो पुलिस ने उनके बनाए हुए दस्तावेजों की कानूनी जांच शुरू कर दी है.

    बरेली में ही हुई है शादी

    फरहत सुल्ताना की बरेली में ही शादी हुई है और उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें चार बेटियां और एक बेटा है. एक बेटी की 1 साल पहले मौत हो चुकी है. फरहत सुल्ताना कहना है कि पति झगड़ा करता है और घर का खर्चा भी नहीं देता है और ना ही घर पर आता है. बेटियों की शादियों का खर्चा भी नहीं दे रहा है. मैं बहुत परेशान हूं. मैं भारत की ही हूं. मेरे को परेशान ना किया जाए. पुलिस मुझे थाने ले गए. एक कागज पर साइन कर 3 घंटे बाद घर वापस भेज दिया. मुझे मुकदमे के बारे में नहीं बताया था. मेरे साथ अन्याय हो रहा है.

    एसपी सिटी ने दी जानकारी

    एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि जिले में ऑपरेशन खोज नाम से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान की जा रही है. इस अभियान के दौरान फरहत सुल्ताना का मामला सामने आया.

    मानुष पारीक ने बताया, फरहत सुल्ताना का जन्म पाकिस्तान में हुआ है और उनके पास भारतीय नागरिकता से जुड़े दस्तावेज नहीं हैं. फिर भी उन्होंने आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवा लिए हैं, जो कानून के खिलाफ है. इस कारण बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच चल रही है.

    जानिए अगला कदम क्या होगा

    अब पुलिस और प्रशासन यह जांच कर रहा है कि फरहत सुल्ताना ने कैसे और किन तरीकों से ये सरकारी दस्तावेज बनवाए. अगर इस प्रक्रिया में किसी ने मदद की या नियमों को तोड़ा, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here