More
    Homeराज्यबिहारदमकल की मशक्कत बेकार, मोटरसाइकिलों का शोरूम जला

    दमकल की मशक्कत बेकार, मोटरसाइकिलों का शोरूम जला

    दशहरा के दिन बिहार के मोतिहारी से आगजनी की घटना सामने आई है. यहां एक बाइक एजेंसी में भीषण आग लग गई. तालिमपुर वार्ड-7 स्थित बजरंग बाइक एजेंसी में देर रात लगी भीषण आग ने न केवल संपत्ति को राख कर दिया, बल्कि कर्मचारियों और मालिक के लिए विजयादशमी की खुशियों को मातम में बदल दिया. बाइक एजेंसी मालिक का करोड़ों का नुकसान हुआ है.

    प्रथम दृष्टया शॉट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है, लेकिन जांच जारी है और असली वजह का खुलासा अभी होना बाकी है. आग लगते ही फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई. दमकल की टीम ने स्थानीय थाना और पुलिस और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

    आज जहां देश भर में लोग विजयादशमी का त्योहार मना रहे हैं. वहीं एजेंसी कर्मी और मालिक को गहरा धक्का लगा है. आग में लगभग 60 बाइक स्पेयर पार्ट जलकर खाक हो गए. देर रात ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण 4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जैसे ही आग लगी, आस-पास के लोग भी दहशत में आ गए.

    घंटों की मशक्कत के बाद बुझी आग

    जानकारी के मुताबिक, विजयादशमी को लेकर कारोबार की विशेष तैयारी की गयी थी क्योंकि लोग आज के दिन गाड़ियां खरीदते हैं. बड़ी संख्या में गाड़ियां मंगवाई गई थीं. रात को लगी आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. लेकिन जबतक दमकल पहंची तब तक आग पूरी तरह धधक चुकी थी. आग इतनी भयावह थी कि दूर से देखी जा रही थी. आम लोग पास जाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाए. दमकल टीम के कई घंटों की मेहनत के बाद बाद आग पर काबू पाया जा सका.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here