कपूरथला। रेल कोच फैक्ट्री की शैल वर्कशॉप के रिकॉर्ड रूम में बीती रात अचानक आग लग गई। जिससे रिकॉर्ड रूम में पड़े सभी दस्तावेज तथा अलमारियां जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची आरसीएफ की फायर ब्रिगेड टीम ने एक घंटा तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, आरसीएफ की वर्कशॉप के अंदर शैलशॉप में बने रिकार्ड रूम में बीती रात अचानक आग लग गई। जिसको गश्त कर रही टीम ने देखा और जिसकी सूचना मिलने के बाद आरसीएफ की फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर एक घंटा तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर आग पर काबू पाया। इस आगजनी में रिकार्ड रूम में रखीं अलमारियां और उनमें रखे सभी दस्तावेज पूरी तरह से जल गए हैं। प्राथमिक जांच में अनुमान है कि यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। आरसीएफ के सीपीआरओ अनुज कुमार ने बताया कि शैल शॉप के स्टॉक का सारा रिकॉर्ड कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में भी सुरक्षित है। यह दस्तावेज भी सॉफ्टवेयर के रिकॉर्ड से संबंधित हैं। फिलहाल सिक्योरिटी टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह घटना बारिश के चलते दीवारों में आई सीलन के बाद शॉर्ट सर्किट से स्पार्किंग होने से घटी है।