More
    Homeराज्यराजस्थानभाजपा ने राहुल कस्वां परिवार को 14 बार टिकट दिया, एक बार...

    भाजपा ने राहुल कस्वां परिवार को 14 बार टिकट दिया, एक बार नहीं देने पर कांग्रेस की गोदी में बैठ गए : राठौड़

    अलवर.  भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ ने चूरू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट पर जीते राहुल कस्वां पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने उनके परिवार को सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान आदि के टिकट दिए और एक बार सांसद का टिकट नहीं दिया तो वे उस कांग्रेस की गोदी में जाकर बैठ गए, ​जिसके नेता राहुल गांधी से उनका नाम समान होने पर उन्हें शर्म आती थी। उन्होंने कहा कि राहुल कस्वां इतने बड़े नेता नहीं जो राजस्थान में पांच सीट हरा या जिता सके। उन्होंने कहा कि सिदृधांतहीन राजनीति का गठजोड़ एक बार चल सकता है बार— बार नहीं। चूरू में भाजपा की हार की जिम्मेदारी मैंने हजारों कार्यकर्ताओं के सामने ली है।

    देश में आपातकाल लगाने के 50 वर्ष पूरे होने पर अलवर जिला भाजपा की ओर से जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए वरिष्ठ नेता राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा ने राहुल कस्वां के परिवार को सांसद से लेकर विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान आदि का 14 बार टिकट दिया, लेकिन एक बार टिकट नहीं मिली तो वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस की गोदी में बैठ गए। उन्होंने कहा कि चुनाव में टिकट देने का निर्णय भाजपा संसदीय दल करता है और पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता होने के नाते उनके फैसले पर टिप्पणी करने को उन्हें कोई अधिकार नहीं है। वैसे भी संसदीय लोकतंत्र में किसी के लिए एक चुनाव कसौटी नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा विपक्ष के लोगों के झूंठ के भ्रम के कारण भाजपा की कुछ सीटों पर हार हुई। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर उनका नाम चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे इस दौड़ में शामिल नहीं हैं।

    राज्य सरकार अभी आचार संहिता की गिरफ्त से बाहर निकली

    भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार अभी चुनाव आचार संहिता की गिरफत से बाहर निकली है, सरकार का अभी टॉप गियर में आना बाकी है। यह सरकार अभी पहले— दूसरे गियर में चल रही है, जब टॉप गियर में आएगी तो विकास के कीर्तिमान स्थापित करेगी। अलवर में आपराधिक घटनाएं बढ़ने और पुलिस पर हमले जैसी घटनाओं के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार को राज्य में कानून की ​बिगड़ी हालत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की विरासत के रूप में मिली है, लेकिन सरकार प्रदेश में गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पूववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान अलवर में पति के सामने पत्नी से बलात्कार और साइबर क्राइम की राजधानी बन चुका था। राज्य सरकार अब इन पर कार्रवाई कर रही है। पानी की समस्या को लेकर बुजुर्ग एडवोकेट की ओर से आत्म हत्या करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझता कि आज के युग में पानी के लिए कोई आत्म हत्या करेगा, यह चाय के प्याले में तूफान खड़ा करने की कोल कल्पित बातें हैं

    मीसाबंदियों का किया सम्मान

    देश में आपातकाल लगाने के 50 वर्ष पूरे होने पर अलवर जिला भाजपा की ओर से जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने मीसाबंदियों का सम्मान किया। मीसाबंदी तिलक राज गांधी रामदेव वैध,सतीशचंद जैन, रामकुमार को मंच पर बुलाकर शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी, भाजपा उतर जिला अध्यक्ष उम्मेद भाया, अलवर दक्षिण जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व विधायक जयराम जाटव, बनवारी लाल सिंघल, जिला महामंत्री महा सिंह चौधरी, जिला महामंत्री रामावतार चौधरी, जिला महामंत्री गोरधन सिसोदिया सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम संयोजक रमन गुलाटी थे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here