More
    Homeखेलविवादित बयान के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने किया स्पष्टीकरण, कहा...

    विवादित बयान के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने किया स्पष्टीकरण, कहा ये 171 शब्द

    नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप के बीच कश्मीर को लेकर दिए विवादित बयान के बाद पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेटर सना मीर को सफाई देनी पड़ी है. सना मीर ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रही है. ऐसे में 2 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेले मुकाबले के दौरान उन्होंने कश्मीर को लेकर जो कहा, उस पर विवाद खड़ा हो गया. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान को अपने उसी स्टेटमेंट पर अब 171 शब्दों में सफाई देनी पड़ी है.

    सना मीर के विवादित बयान पर बवाल
    पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के चलाए ऑपरेशन सिंदूर अभियान के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी बढ़ गई है. उस तल्खी का असर क्रिकेट के मैदान पर भी दिखा है. हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 में तो भारत-पाकिस्तान की टीमों ने हैंडशेक ही नहीं किया, जिसे लेकर विवाद हो गया. फिर टूर्नामेंट के फाइनल में PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार करने के भारतीय टीम के फैसले ने विवाद और बढ़ा दिया. और, अब महिला वर्ल्ड कप के बीच सना मीर ने कमेंट्री बॉक्स से कश्मीर पर विवादित बात बोल दी.

    बांग्लादेश के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान की ओर से नतालिया परवेज जब बैटिंग करने आईं तो कमेंट्री कर रही सना मीर ने उनके बारे में बताते हुए ‘आजाद कश्मीर’ बोलकर विवाद छेड़ दिया. सना ने कहा कि,” नतालिया कश्मीर, आजाद कश्मीर से आती हैं. उसे क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है. सना मीर के इस बयान का वीडियो क्लिप वायरल होते ही बवाल मच गया और सोशल मीडिया पर फैंस ICC से कार्रवाई की मांग करने लगे.

    माफी नहीं… सफाई दी
    बहरहाल, अब सना मीर ने उस बयान पर अपने एक्स हैंडल पर सफाई में 171 शब्द लिखे हैं. हालांकि, उनकी सफाई से लगता नहीं कि उन्होंने जो कहा है, उसका उन्हें कोई इल्म भी है. सना मीर ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कैसे चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है और खेलों से जुड़े लोगों पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है. ये दुखद है कि इसके लिए सार्वजनिक स्तर पर सफाई देने की आवश्यकता है.

    उन्होंने आगे लिखा कि कि उनका बयान एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के होमटाउन को लेकर था और जिसे लेकर उनका मकसद सिर्फ ये बताना था कि पाकिस्तान के एक खास क्षेत्र से आने की वजह से उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उसका अविश्वसनीय सफर कैसा रहा. यह उस कहानी का हिस्सा है जो हम कमेंटेटर के तौर पर बताते हैं कि खिलाड़ी कहां से आते हैं.

    अपनी सफाई में सना ने ये भी लिखा कि उन्होंने आज दूसरे क्षेत्रों से आने वाले दो और खिलाड़ियों के लिए भी ऐसा ही किया. उन्होंने अपील की कि कृपया इसका राजनीतिकरण न करें. मेरे दिल में कोई दुर्भावना नहीं है या भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है.

    सना मीर ने वो स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जहां से उन्होंने उस खिलाड़ी के बारे में रिसर्च की थी. साथ ही ये भी लिखा कि उन्हें पता है कि अब तक उन्होंने इसे बदल दिया है, लेकिन मैं इसी की बात कर रही हूं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here