More
    Homeखेलएक साथ चार खिलाड़ी बाहर—न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के फैसले ने सबको हैरान...

    एक साथ चार खिलाड़ी बाहर—न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के फैसले ने सबको हैरान किया

    क्रिकेट | वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड की टीम में हड़कंप मचा है. कीवी टीम में मचा हड़कंप 4 खिलाड़ियों के बाहर होने से है. अब सवाल है कि न्यूजीलैंड टीम में अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसके 4 खिलाड़ी एक साथ टीम से बाहर हो गए हैं. उनमें से 3 खिलाड़ी तो वो हैं जो क्राइस्टचर्च में खेले पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी थे |

    इस वजह से चारो खिलाड़ी बाहर

    न्यूजीलैंड के चारों खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह भी एक ही है. वो सभी इंजरी की चपेट में आकर टीम से बाहर हुए हैं. इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में मैट हेनरी, नाथन स्मिथ, मिचेल सैंटनर और टॉम ब्लंडेल का नाम शामिल है. इन चारों खिलाड़ियों को इंजरी तो हैं मगर उनकी चोट के नेचर अलग-अलग हैं. मैट हेनरी को हैमस्ट्रिंग हैं. नाथन स्मिथ को साइड इंजरी है. सैंटनर को ग्रोइन इंजरी है. जबकि टॉम ब्लंडेल की हेनरी की तरह हैमस्ट्रिंग इंजरी की चपेट में हैं |

    इन 2 खिलाड़ियों ने टीम को किया जॉइन

    न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंजर्ड टॉम ब्लंडेल की जगह टीम में मिचेल हे के नाम का ऐलान पहले ही कर दिया था. वहीं अब उसने तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क के भी दूसरे टेस्ट से पहले टीम को जॉइन करने की जानकारी दी है. इन दोनों खिलाड़ियों के पास टेस्ट का अनुभव नहीं है. क्रिस्टियन क्लार्क ने तो अभी तक किसी भी फॉर्मेट में न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है |

    10 दिसंबर से दूसरा टेस्ट

    हालांकि, जिस तरह से चोट के चलते अचानक न्यूजीलैंड टीम में खिलाड़ियों का शॉर्टेज हुआ है, उससे लगता है कि मिचेल हे और क्रिस्टियन क्लार्क दोनों का ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डेब्यू होता दिख सकता है. न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 दिसंबर से वेलिंगटन में खेला जाना है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच क्राइस्टरचर्च में खेला पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. मतलब, 3 टेस्ट की सीरीज को जीतने का मौका अभी दोनों टीमों के पास बरकरार है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here