More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़खनिज विभाग का एक्शन: रेत माफियाओं के खिलाफ अभियान, अवैध रेत से...

    खनिज विभाग का एक्शन: रेत माफियाओं के खिलाफ अभियान, अवैध रेत से लदे चार हाइवा जब्त

    नवापारा राजिम क्षेत्र में रेत के अवैध कारोबार पर खनिज विभाग रायपुर की लगातार कार्रवाई जारी है। बुधवार-गुरुवार की दरयानी रात सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा के नेतृत्व में खनिज विभाग की टीम ने गोबरा नवापारा क्षेत्र की तीन रेत खदानों तर्री, पारागांव और लखना में आकस्मिक छापेमारी की। हालांकि छापे के दौरान तीनों स्थानों पर खदानें बंद मिलीं।

    इसके बावजूद टीम ने मोर्चा नहीं छोड़ा। गरियाबंद की ओर से अवैध रेत लेकर आ रहे एक हाइवा वाहन को जब्त कर गोबरा नवापारा थाना के सुपुर्द किया गया। इसी तरह अभनपुर क्षेत्र में धमतरी जिले से अवैध रेत ला रहे तीन हाइवा वाहनों को पकड़कर आवश्यक कार्रवाई के बाद थाना अभनपुर को सुपुर्द किया गया।

    गौरतलब है कि राज्य शासन ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगाया है, बावजूद इसके रेत माफिया अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे। इस कार्रवाई को लेकर सुनील दत्त शर्मा ने कहा कि ष्रेत के अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर बशा नहीं जाएगा।

    विभाग की निगरानी लगातार जारी है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। रेत और मुरूम के अवैध कारोबारियों पर सत कदम उठाए जाएंगे। स्थानीय प्रशासन एवं खनिज विभाग की इस तत्परता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here