More
    Homeराजस्थानजयपुरसरकारी अफसर भी नहीं बचे चोरों से, RAS अधिकारी के घर से...

    सरकारी अफसर भी नहीं बचे चोरों से, RAS अधिकारी के घर से दिन में उड़ाया सोना

    पुलिस की ढिलाई के चलते पुलिस कमिश्नर जोधपुर में न सिर्फ आमजन बल्कि आरएएस अधिकारियों के मकान भी सुरक्षित नहीं रहे हैं। भगत की कोठी थानान्तर्गत विजय नगर में आरएएस अधिकारी व सलूम्बर एसडीएम के सूने मकान से एक युवक ने दिनदहाड़े आठ लाख रुपए से अधिक का सोना व अन्य कीमती सामान चुरा लिया।

    7 मिनट तक रेकी

    युवक ने सात मिनट तक रेकी करने के बाद महज पांच मिनट में वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार विजय नगर निवासी परमजीतसिंह आरएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में सलूम्बर एसडीएम पदस्थापित हैं। जो वर्तमान में ड्यूटी पर गए हुए थे। पत्नी कामाश्री सोमवार दोपहर ड्यूटी पर मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर में नर्सिंग कॉलेज गई थी।

    दोपहर को घुसा युवक

    पीछे भूतल पर मकान में कोई नहीं था। मकान के लॉक लगा हुआ था। प्रथम मंजिल पर भाई भरतसिंह व परिवार सहित रहता है। दोपहर करीब 12 बजे मुख्य गेट खोलकर एक युवक मकान में घुसा। भूतल पर ताले तोड़कर वह अंदर घुसा और अलमारी के ताले तोड़कर 7-8 तोला सोने के आभूषण चुरा लिए। इसमें सोने का नेकलेस और तीन छोटी कानों की जोड़ियां शामिल हैं। इनकी कीमत करीब आठ लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। दोपहर में प्रथम मंजिल पर रहने वाले बड़े भाई भरतसिंह को पता लगा तो पुलिस को सूचना दी। साथ ही एफआइआर दर्ज कराई।

    अंदर-बाहर, सीढ़ियों पर रेकी के बाद वारदात

    वारदात स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें युवक की हिमाकत कैद हो गई। दिनदहाड़े गेट खोलकर चोर आराम से मकान में घुसा था। वह सीढ़ियां भी चढ़ा और ऊपर का दरवाजा चेक किया। वह बंद होने पर आरोपी नीचे आया और बाहर निकल गया। कुछ देर रेकी करने के बाद वह दोबारा मकान में आया और पांच मिनट में ही वारदात करके निकल गया था।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here