More
    Homeराजस्थानजयपुरअच्छी खबर! बीसलपुर डेम भरने के करीब, जानें कितनी बची है जगह...

    अच्छी खबर! बीसलपुर डेम भरने के करीब, जानें कितनी बची है जगह और कब होगा फुल

    जयपुर: राजस्थान की जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध से राहत की खबर है। 13 जुलाई 2025 को बांध का जलस्तर 313.95 RL मीटर तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में बांध में 2 सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई है, जिससे अब तक बांध में कुल 72.20 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। माना जा रहा है कि इस बार जुलाई में ही बांध के गेट खोले जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा कि जुलाई माह में ही बांध ओवरफ्लो हो जाएगा।

    बांध में इस समय 27.943 टीएमसी (TMC) पानी मौजूद है, जो प्रदेश के कई जिलों के लिए पेयजल और सिंचाई का अहम स्रोत है। वहीं, इस मानसून सीजन में अब तक बीसलपुर क्षेत्र में कुल 343 मिमी बारिश हो चुकी है, जिससे बांध की जल आवक में अच्छा सुधार देखने को मिला है।

    बांध के बहाव क्षेत्र त्रिवेणी की ऊंचाई इस समय 2.60 मीटर दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, इस मानसून में अब तक बांध में 125 दिनों की पानी की आवक सुनिश्चित हो चुकी है, जो आने वाले महीनों में जल आपूर्ति के लिहाज से संतोषजनक मानी जा रही है।राजस्थान के कई जिलों—जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा सहित अन्य क्षेत्रों में बीसलपुर बांध से पेयजल की आपूर्ति की जाती है। जलस्तर में यह वृद्धि न केवल राहत की खबर है, बल्कि आगामी महीनों में पानी की किल्लत से निपटने में भी मददगार साबित होगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here