More
    Homeराज्ययूपीयात्रियों के लिए खुशखबरी: हल्के वाहनों के लिए फाफामऊ पुल 25 सितंबर...

    यात्रियों के लिए खुशखबरी: हल्के वाहनों के लिए फाफामऊ पुल 25 सितंबर से चालू, प्रयागराज–लखनऊ सफर होगा तेज

    प्रयागराज: लखनऊ फैजाबाद से प्रयागराज को जोड़ने वाला फाफामऊ चंद्रशेखर सेतु ( फाफामऊ पुल ) पर 25 सितंबर से कार और हल्के वाहन के लिए खोल दिया जाएगा। अभी दोपहिया वाहन का ही संचालन हो रहा है। 10 सितंबर 2025 से चन्द्रशेखर आजाद सेतु – फाफामऊ पुल पर मरम्मत कार्य हेतु 15 दिन के लिए यातायात प्रतिबंधित किया गया था। यह अवधि 24 सितंबर 2025 को पूर्ण हो रही है। फाफामऊ पुल के क्षतिग्रस्त बॉल बेयरिंग और ज्वाइंटर को दुरुस्त कर लिया गया है।

    महाकुंभ के दौरान ही फाफामऊ पुल को मरम्मत की जरूरत थी। लेकिन भारी भीड़ और आवागमन की आवश्यकता को देखते हुए इसको आगे बढ़ाया गया था। 10 सितंबर से फाफामऊ पुल का मरमत कार्य शुरू हुआ और 20 सितंबर को कंक्रीट डाला गया है। लगभग 7 से 10 दिवस में यह भारी वाहनों के आवागमन हेतु पर्याप्त मजबूती प्राप्त कर लेगा। इसको देखते हुए 30 सितंबर 2025 के बाद ही पुल पर भारी वाहनों जैसे- बस एवं ट्रक का संचालन शुरू हो सकेगा।
      
    फाफामऊ पुल बंद होने के कारण काफी लंबा डाइवर्जन मार्ग पर चलने के बाद प्रयागराज शहर में लोग पहुंच रहे थे। इससे यात्रियों का आर्थिक नुकसान होने के साथ ही काफी समय लगता था। ध्यान देने की बात है कि भविष्य में पुल पर मानक से अधिक भार ढोने वाले ओवरलोडेड वाहनों का आवागमन रोकने का निवेदन किया गया है। यह पुल अवैध रूप से मानक से अधिक भार वाले वाहनों के आवागमन हेतु डिजाइन नहीं किया गया है। यह जानकारी राष्ट्रीय मार्ग खंड ,पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता द्वारा दी गई है। इस संबंध में अभी प्रशासनिक रूप से कोई पत्र जारी नहीं हुआ है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here