More
    Homeराज्यपंजाबगांधी रोड पर किराना दुकान में लूट, दुकानदार को मारी गोली

    गांधी रोड पर किराना दुकान में लूट, दुकानदार को मारी गोली

    मोगा: पंजाब के मोगा जिले के थाना सिटी वन क्षेत्र के अंतर्गत गांधी रोड पर गोशाला के पास थार में आए बदमाशों में से एक ने किराना की दुकान में घुसकर दुकानदार पर फायरिंग कर दी। दुकानदार जान बचाने के लिए बाहर भागा। दूसरा स्टाफ दुकान के अंदर जाकर छुप गया।

    इसी दौरान मुंह ढककर आया एक लुटेरा दुकान का गल्ला उठाकर फरार हो गया। लुटेरे के दूसरे साथी पहले से ही थार को स्टार्ट करके खड़े थे। वे उसी में गल्ला लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार गांधी रोड में एबी मार्ट के नाम से सुरेंद्र कुमार की किराने की दुकान है।

    सुरिंदर रात करीब नौ बजे शोरूम को बंद कर रहे थे। इसी दौरान थार गाड़ी से उतरकर एक व्यक्ति अंदर घुसा। उसने दुकान के मालिक सुरेंद्र सिंह से कहा कि जो भी उनके पास पैसे हैं, वह उन्हें निकाल कर दे दें। दुकानदार ने पहले तो समझा कि कोई ग्राहक होगा जो मजाक कर रहा है। उन्होंने इसे हल्के में लिया।

    इसके बाद बिना कोई मौका दिए मुंह ढककर आए एक पगड़ीधारी ने अपनी पिस्तौल से तीन फायर किए। गोलियां दुकानदार सुरेंद्र की दोनों जांघ पर लगी। फायरिंग होते ही दुकानदार जान बचाकर दुकान के बाहर भागा। वहां मौजूद कर्मचारी जान बचाकर दुकान के अंदर छिप गए।

    इसी बीच पिस्टल वाला युवक दुकान का गल्ला उठाकर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद थाना सिटी वन पुलिस घटना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। थाने में एसएचओ के ड्राइवर ने बताया कि एसएचओ गुरप्रीत सिंह को वह उनके आवास पर छोड़कर आया है।

    वह आराम करने चले गए हैं। करीब एक घंटे बाद जब लूट की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश फैलने लगा, व्यापारी एकत्रित होने लगे, तब एसएचओ रात 10 बजे सिविल अस्पताल में पहुंचे।
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here