More

    गुजरात पुल हादसा: गुब्बारों की मदद से नदी में फंसे टैंकर को निकाला गया, देखें वीडियो

    गुजरात ब्रिज हादसा: गुब्बारों से हुआ टैंकर का रेस्क्यू, 27 दिन बाद ऑपरेशन सफल

    अहमदाबाद: गुजरात में 9 जुलाई को हुए गंभीरा ब्रिज हादसे के बाद नदी की तरफ लटका एक टैंकर आखिरकार 27 दिनों बाद सुरक्षित निकाल लिया गया। यह पुल आणंद और वडोदरा को जोड़ता है। हादसे में 21 लोगों की जांच चली गई थी और एक टैंकर ट्रक पुल के टुकड़े के साथ नदी की ओर लटक गया था।

    इस टैंकर को क्रेन से निकालना काफी जोखिम भरा था। ऐसे में आणंद कलेक्टर प्रवीण चौधरी की पहल पर कैप्सूल बैलून तकनीक का सहारा लिया गया। शनिवार को ऑपरेशन शुरू किया गया और मंगलवार की शाम बड़ी राहत भरी खबर सामने आई जब लटका हुआ टैंकर गुब्बारों की मदद से सीधा कर लिया गया।

    इस जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने का श्रेय पोरबंदर की विश्वकर्मा फर्म को जाता है। तकनीकी विशेषज्ञों ने टैंकर को संतुलित करते हुए उसे धीरे-धीरे खींचकर आणंद की दिशा में पीछे हटाना शुरू किया।

    इस पूरे ऑपरेशन को ड्रोन कैमरों से रिकॉर्ड किया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
    यह मिशन गुजरात में रेस्क्यू तकनीक के क्षेत्र में एक अनोखा उदाहरण बनकर उभरा है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here