More
    Homeदेशगुजरात हाईकोर्ट का मामला वायरल

    गुजरात हाईकोर्ट का मामला वायरल

    नई दिल्ली। फिल्म हो या रियल लाइफ अदालत की कार्यवाही आपने देखी होगी, कई बार वकीलों को अजीबोगरीब दलील देते हुए भी देखा होगा। लेकिन गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा।

    दरअसल गुजरात हाईकोर्ट में एक केस की सुनवाई ऑनलाइन हो रही थी। इस लाइव कार्यवाही के दौरान एक शख्स टॉयलेट में शौच करता हुआ दिखा। यह घटना 20 जून को जस्टिस निरजर एस देसाई की बेंच के सामने हुई। बार एंड बेंच के अनुसार, वीडियो में शुरुआत में 'समद बैटरी' के नाम से लॉग इन किए गए व्यक्ति का क्लोजअप दिखाया गया है, जिसने अपने गले में ब्लूटूथ इयरफोन पहना हुआ है।

    इसके बाद उन्हें अपना फोन दूर रखते हुए देखा गया, जिससे पता चलता है कि वह शौचालय पर बैठे हैं। वीडियो में आगे उन्हें खुद को साफ करते और फिर वॉशरूम से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है। इसके बाद वह कुछ समय के लिए स्क्रीन से दूर चले जाते हैं और फिर एक कमरे में दिखाई देते हैं।

    कौन था टॉयलेट में बैठा शख्स?
    अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, वह व्यक्ति एक प्राथमिकी (एफआईआर) को रद करने की मांग करने वाले मामले में प्रतिवादी के रूप में पेश हो रहा था। वह आपराधिक मामले में शिकायतकर्ता था। अदालती कार्यवाही के दौरान अप्रैल में भी इसी हाईकोर्ट में एक शख्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हो रहा था और वह बीच कार्यवाही के दौरान सिगरेट पी रहा था।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here