More
    Homeधर्म-समाजगुप्त नवरात्रि: सपने में दिखे मां दुर्गा तो न समझें साधारण, उज्जैन...

    गुप्त नवरात्रि: सपने में दिखे मां दुर्गा तो न समझें साधारण, उज्जैन के ज्योतिषी ने बताए शुभ-अशुभ संकेत

    हिंदू धर्म में अनेक शास्त्रों का वर्णन मिलता है, जिनमें से स्वप्न शास्त्र का विशेष महत्व माना गया है. मान्यता है कि निद्रा के दौरान दिखाई देने वाले स्वप्न केवल कल्पना नहीं होते बल्कि वे भविष्य, चेतावनी और शुभ संकेत भी देते हैं. स्वप्न शास्त्र में हर सपने का एक विशेष अर्थ बताया गया है. इसी क्रम में यदि गुप्त नवरात्रि के पावन दिनों में सपने में मां जगदंबा के दर्शन हो जाएं, तो इसे अत्यंत शुभ संकेत माना जाता है. यह देवी की विशेष कृपा का प्रतीक समझा जाता है. हालांकि यहां सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह होता है कि मां ने किस स्वरूप में दर्शन दिए हैं. मां दुर्गा के प्रत्येक स्वरूप का अपना अलग संदेश और फल होता है. कहीं यह सुख-समृद्धि का संकेत देता है, तो कहीं सावधानी और आत्मचिंतन की आवश्यकता दर्शाता है. उज्जैन के प्रसिद्ध आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया है कि गुप्त नवरात्रि के दौरान स्वप्न में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन का क्या अर्थ होता है, इससे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है और कौन से संकेत भविष्य की दिशा तय करते हैं. आचार्य के अनुसार, मां के स्वरूप में ही आने वाले समय का रहस्य छिपा होता है, इसलिए ऐसे स्वप्नों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए.

    इस बार प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 19 जनवरी 2026 दिन सोमवार को दोपहर 01:21 बजे के लगभग हो रही है. वहीं प्रतिपदा तिथि का समापन 20 जनवरी 2026 दिन मंगलवार को दोपहर 02:14 बजे के करीब हो रहा है. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, माघ गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ 19 जनवरी 2026 को होगा.

    स्वप्न शास्त्र के अनुसार क्या कहते हैं सपने?
    1. अगर गुप्त नवरात्रि के दौरान आपको सपने में मां दुर्गा लाल वस्त्र में मुस्कुराती हुई दिखाई देती हैं, तो यह अत्यंत शुभ संकेत है. इसका मतलब आपके जीवन में शुभ परिवर्तन होने वाले हैं. ये परिवर्तन आपकी निजी जिंदगी से लेकर व्यवसाय तक में हो सकते हैं.
    2. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में मां दुर्गा के दर्शन हो जाएं, तो इससे व्यक्ति को बहुत लाभ होता है. इसे शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, यह इस बात का संकेत है कि व्यक्ति के जीवन से सभी प्रकार के कष्ट और दुख दूर होने वाले हैं.
    3. सपने में मां दुर्गा को शेर पर सवार देखना बेहद शुभ होता है. इसका मतलब आपके जीवन की समस्याओं का अंत होगा. वहीं अगर आप मां दुर्गा के शेर को क्रोधित मुद्रा में और दहाड़ते हुए देखते हैं, तो इसे आने वाली समस्याओं का संकेत माना जाता है.
    4. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने मां दुर्गा श्रंगार करे हुए दिखाई दें, तो समझना चाहिए कि जिन जातकों का विवाह योग नहीं बन रहा है, तो जल्द ही विवाह का योग बनने वाला है और वैवाहिक जातकों के पारिवारिक कलह समाप्त होने वाले हैं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here