More
    Homeराज्यपंजाबकीमती पेड़ों की चोरी में गुरदासपुर वन अधिकारियों की चुप्पी, सवाल उठ...

    कीमती पेड़ों की चोरी में गुरदासपुर वन अधिकारियों की चुप्पी, सवाल उठ रहे जवाबदेही पर

    काहनूवान (गुरदासपुर)। ब्लॉक काहनूवान में वन विभाग के पेड़ों की चोरी का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन विभाग को इसकी कोई परवाह नहीं है। जानकारी के अनुसार काहनूवान ब्लॉक में लकड़ी चोरों का एक गिरोह लगातार वन विभाग के पेड़ चोरी कर रहा है। सड़कों और नहरों के किनारों से टाहली, कीकर और अन्य पेड़ों की कटाई हो रही है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि चक्क शरीफ से तुगलवाल जाने वाली सड़क पर जगह-जगह कीमती कीकर के पेड़ काटे जा रहे हैं। इस पूरी सड़क के आसपास बड़े पैमाने पर वन विभाग के पेड़ लगे हुए हैं।

    क्षेत्रवासियों का आरोप है कि वन विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से दोपहर के समय सड़कों के किनारे से पेड़ काटे जा रहे हैं और उन्हें दिनदहाड़े ट्रालियों पर लादकर बेचा जा रहा है। इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्रवासियों के अनुसार, पेड़ों को पहले बड़ी पोकलेन मशीन से धक्का देकर तोड़ा जाता है और फिर इलेक्ट्रिक आरी से मिनटों में काटकर पेड़ों को मौके से साफ करके ले जाया जाता है। इस संबंध में जब वन विभाग के डीएफओ अटल महाजन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग किसी भी तरह की कटाई नहीं कर रहा है और अगर कोई वन विभाग के पेड़ों को काट रहा है, तो वह इसकी जांच करेंगे और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here