More

    मैं नहीं होता, तो आज भी लड़ रहे होते, भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का श्रेय लेने से बाज नहीं आ रहे ट्रंप

    लंदन, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का श्रेय लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर कहा कि अगर मैंने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया होता और व्यापार वार्ता रोकने की धमकी नहीं दी होती तो भारत और पाकिस्तान आज भी लड़ रहे होते। स्कॉटलैंड में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ आधिकारिक वार्ता से पहले ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान सहित दुनिया भर में छह बड़े युद्धों को रोकने के लिए कदम उठाने का श्रेय लिया। ट्रंप ने कहा कि हमारे बीच कई युद्धविराम चल रहे हैं। अगर मैं नहीं होता तो छह बड़े युद्ध चल रहे होते। भारत-पाकिस्तान के साथ लड़ रहा होता। उन्होंने कहा कि हमारे कई ऐसे हॉटस्पॉट हैं जहां युद्ध छिड़ा हुआ था। मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान एक बहुत बड़ा हॉटस्पॉट थे, क्योंकि वे दोनों परमाणु संपन्न देश हैं। 10 मई के बाद से ट्रंप ने कई मौकों पर अपने इस दावे को दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के समाधान में मदद की।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here