More
    Homeराजस्थानजयपुरधनतेरस पर हनुमानगढ़ में सनसनी, नायब तहसीलदार नरेंद्र साहू ने की आत्महत्या

    धनतेरस पर हनुमानगढ़ में सनसनी, नायब तहसीलदार नरेंद्र साहू ने की आत्महत्या

    हनुमानगढ़: दीपावली के ठीक पहले, धनतेरस के दिन राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाली और दुखद घटना सामने आई है। जिले की भादरा तहसील में पदस्थापित नायब तहसीलदार नरेंद्र साहू ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

    सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला नायब तहसीलदार का शव 

    जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह नरेंद्र साहू का शव तहसील परिसर स्थित सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर थानाधिकारी हनुमान बिश्नोई और एसडीएम भागीरथ राव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

    मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

    पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है, ताकि आत्महत्या की वास्तविक वजहों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने नरेंद्र के घरवालों को इसकी जानकारी दे दी है।

    तारानगर के डाबड़ी गांव के रहने वाले थे नरेंद्र साहू

    नायब तहसीलदार नरेंद्र साहू, चूरू जिले की तारानगर तहसील के डाबड़ी गांव के मूल निवासी थे। वे पिछले एक साल से भादरा तहसील में पदस्थापित थे। उनके निधन की खबर से परिजनों और सहकर्मियों में शोक की लहर है। सभी इस घटना से स्तब्ध और दुखी हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here