More
    Homeखेलएशिया कप की चोट ने किया परेशान, हार्दिक पंड्या नहीं बनेंगे ऑस्ट्रेलिया...

    एशिया कप की चोट ने किया परेशान, हार्दिक पंड्या नहीं बनेंगे ऑस्ट्रेलिया के हीरो

    नई दिल्ली: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा अगले महीने से शुरू हो रहा है. व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज के लिए होने वाले इस दौरे पर हार्दिक पंड्या भारतीय टीम का अहम हथियार होते. लेकिन, अब लगता है कि उन्हें इस दौरे से बाहर रहना पड़ेगा. टीम इंडिया को उनके बगैर ही ऑस्ट्रेलिया जाना होगा. ऐसी रिपोर्ट है कि भारतीय ऑलराउंडर अपनी चोट से उबरे नहीं है. इसी चोट के चलते वो एशिया कप 2025 के फाइनल में भी नहीं खेल पाए थे.

    पंड्या को चोट, ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर?
    हार्दिक पंड्या की चोट श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मैच में सामने आई थी. उनको लेफ्ट क्वाड्रिसेप्स इंजरी बताई जा रही है. ये इंजरी जांघ की मांसपेशियों से संबंधित है. एशिया कप में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने पंड्या की इस इंजरी के बारे में जानकारी दी है.

    व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलेगा. BCCI सूत्रों के मुताबिक पंड्या को मौजूदा इंजरी से उबरने में 4 हफ्ते लग सकते हैं. यानी, भले ही वो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरू में नहीं जाएं, लेकिन वहां आखिर में कुछ T20 मुकाबलों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. हालांकि, इस पर भी अंतिम फैसला BCCI की मेडिकल टीम की जांच के बाद ही लिया जा सकता है.

    ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा रहेगा भारत का शेड्यूल
    भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके मुकाबले 19 अक्टूबर, 23 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे. 3 वनडे की सीरीज के बाद 29 अक्टूबर से 5 T20I मैंचों की सीरीज शुरू होगी. इसके मुकाबले 8 नवंबर तक खेले जाने हैं. पहला T20 29 अक्टूबर को केलने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया 31 अक्टूबर को दूसरा T20, 2 नवंबर को तीसरा T20, 6 नवंबर को चौथा और 8 नवंबर को 5वां T20 खेलेंगे. वनडे मुकाबले पर्थ, एडिलेड और सिडनी में होंगे जबकि T20 सीरीज के मैच कैनबरा, मेलबर्न, होबार्ट , गोल्ड कोस्ट और ब्रिसबेन में खेले जाएंगे.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here