यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले के थाना रादौर क्षेत्र में 65 वर्षीय ओमप्रकाश की हत्या का राज़ पुलिस ने खोल दिया है। अपराध शाखा-1 ने मृतक की बहू ललिता और उसके प्रेमी करतार सिंह को गिरफ्तार कर वारदात की गुत्थी सुलझा दी। डीएसपी रजत गुलिया ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ललिता और करतार सिंह के बीच पिछले तीन साल से अवैध संबंध थे। ससुर ओमप्रकाश को इस रिश्ते की भनक लग चुकी थी। बदनामी के डर से दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और 12 सितंबर को गला रेतकर कत्ल कर दिया।
फिर रोकर किया ड्रामा
वारदात के बाद ललिता ने पूरे परिवार और मोहल्ले के सामने रो-रोकर खुद को बेगुनाह दिखाने का नाटक किया। लेकिन अपराध शाखा की टीम ने गहन पूछताछ में उसका सच उगलवा लिया। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान हत्या की साजिश और अन्य सुराग सामने आने की संभावना है। पुलिस ने बताया कि बहू ललिता और प्रेमी करतार ने ससुर ओमप्रकाश को मारने के बाद शव को चारपाई पर ही रहने दिया। इसके बाद उसने सबसे ज्यादा दुखी होने का नाटक किया। उसने गांव के ही अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। हालांकि, पूछताछ में उसने राज उगल दिया।
क्या बोले डीएसपी
डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि इस मामले में सीआईए-1 की टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए आरोपी ललित और उसके प्रेमी करतार को गिरफ्तार कर लिया गया है और रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि हत्या की साजिश और घटनाक्रम से जुड़े सभी राज खोले जा सकें।