हरियाणा: बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ आयोग में याचिका, पूर्व वित्त मंत्री ने टैरिफ को दी चुनौती

चंडीगढ़।  हरियाणा में बिजली की दरों में बढ़ोतरी को पूर्व वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रो. संपत सिंह ने चुनौती दी है। उन्होंने बिजली के टैरिफ को चुनौती देते हुए हरियाणा राज्य बिजली विनियामक आयोग (एचईआरसी) में रिव्यू (समीक्षा) याचिका दाखिल की है। अगर आयोग ने इस मामले में सुनवाई नहीं की तो वे ट्रिब्यूनल में जाएंगे। सोमवार को आयोग में याचिका दाखिल करने के बाद चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में प्रो. संपत सिंह ने कहा कि फिक्स्ड चार्ज की वजह से उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ पड़ा है। यहां तक कि कामर्शियल उपभोक्ता को भी एलटी एंड एचटी आपूर्ति शुल्क के साथ मिलाकर भी झटका दिया है। फिक्सड चार्ज भी 165 रुपये प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 290 रुपये प्रति केवीए कर दिए है। दरें भी 6.65 रुपये प्रति यूनिट से 6.95 प्रति यूनिट की हैं। जिन औद्योगिक उपभोक्ताओं के पास 50 किलोवाट से अधिक लोड है, उनकी 6.55 रुपये प्रति यूनिट की दरो को बढ़ाकर 7.25 रुपये प्रति यूनिट किया है।

प्रो. संपत सिंह ने कहा कि बिजली कंपनियां 7964.28 करोड़ यूनिट की विभिन्न बिजली उत्पादन इकाइयों से बिजली 3.12 रुपये प्रति यूनिट के दर खरीद रही हैं। वे उपभोक्ताओं को 7 रुपये 29 पैसे प्रति यूनिट की दर से बेच रही हैं। कुल खरीदी गई बिजली में से उपभोक्ता को केवल 6916 करोड़ यूनिट दी जानी हैं। रास्ते में नुकसान 22 प्रतिशत से अधिक है। इसलिए उपभोक्ता को उस ऊर्जा के लिए 22 प्रतिशत अधिक भुगतान करना होगा, जो उन्हें दी ही नहीं है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने ‘उदय’ योजना का बड़ा बखान किया। 34 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बिजली निगमों का कर्जा सरकार ने अपने सिर लिया। 2021 में दावा किया गया कि उदय अपनाने के लिए 800 करोड़ का मुनाफा हुआ है।

वहीं 2023 में 400 करोड़ रुपये के करीब का घाटा हुआ। इससे साफ है कि बिजली कंपनियों का प्रबंधन अच्छा नहीं है। इसी वजह से उदय योजना अपनाने के बाद भी घाटा बढ़ा है। इनेलो आज पंचकूला में शक्ति भवन के सामने करेगा प्रदर्शन बिजली की दरों में बढ़ाेतरी के विरोध में इनेलो मंगलवार को पंचकूला स्थित शक्ति भवन के सामने प्रदर्शन करेगा।

पूरे प्रदेश से पार्टी नेता और कार्यकर्ता सुबह 10 बजे सेक्टर छह स्थित जाट भवन में एकत्रित होंगे और वहां से शक्ति भवन की तरफ कूच करेंगे। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला की अगुवाई में होने वाले प्रदर्शन में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपप्रधान आरएस चौधरी, प्रधान महासचिव प्रकाश भारती, विधायक आदित्य देवीलाल, संगठन सचिव उमेद लोहान और महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला सहित राज्य कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here