More
    Homeराज्यहरियाणा पुलिस की अनोखी रणनीति: टांग पर प्लास्टर और हाथों में चेन...

    हरियाणा पुलिस की अनोखी रणनीति: टांग पर प्लास्टर और हाथों में चेन वाले रंगदारी के आरोपी से कराई निशानदेही

    यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले में पुलिस का अनोखा और सख्त स्टाइल देखने को मिला। 13 सितंबर को साढ़ौरा में एक घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाश को पुलिस द्वारा टांग पर चोट लगने के बावजूद चेन से बांधकर सीधे मौके पर निशानदेही के लिए लाया गया। आरोपी की टांग पर पलास्टर था, जिससे वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे चेन में बांधकर बैठे बैठे ही गलियों में चलवाया। आरोपी बदमाश ने शायद कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस घर पर वह बाइक पर सवार होकर दहशत फैलाने आया था, वहां पुलिस उसे इस तरह लाएगी।

    सख्ती और कड़ा संदेश जरूरी: पुलिस
    कुछ लोगों को यह हरियाणा पुलिस का रवैया असामान्य लग सकता है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि विदेशों में बैठे गैंगस्टर नौजवानों को विदेश भेजने का लालच देकर अपराध की दुनिया में खींच रहे हैं। ऐसे में यह कार्रवाई उन नौजवानों के लिए सीधा सबक है, जो अपराध की चमक-दमक में फंसने की सोच रहे हैं। बहरहाल यमुनानगर पुलिस की यह अनोखी कार्रवाई दिखाती है कि कानून से कोई बच नहीं सकता, और अपराध की दुनिया में कदम रखने वालों के लिए सख्ती और संदेश दोनों जरूरी हैं।

    बदमाश ने क्या बताया
    पकड़े गए बदमाश का नाम साहिल है। साहिल ने बताया कि वेंकट गर्ग ने उससे संपर्क किया था। 6 महीने से हम एक दूसरे के संपर्क में थे। साढोरा थाने के जांच अधिकारी अरुण ने बताया कि आजकल युवा विदेश जाने के नाम पर और थोड़े से पैसे के लिए विदेश में बैठे गैंगस्टर की चंगुल में फंस जाते हैं और फायरिंग की घटना को अंजाम देते हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here