More
    Homeदेशहृदय विदारक दृश्य: हादसे में बेटे का सिर कटा, पिता बदहवास होकर...

    हृदय विदारक दृश्य: हादसे में बेटे का सिर कटा, पिता बदहवास होकर जोड़ता रहा शरीर

     हाथरस जंक्शन के केलोरा चौराहे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में 11 साल के बच्चे की जान चली गई। बच्चा बारात में जाने के लिए बस में सवार था, तभी उसका सिर पिकअप वाहन से टकरा गया और धड़ से अलग हो गया। बच्चे का सिर सड़क पर गिर गया, जबकि उसका धड़ बस के अंदर छटपटाता रहा। लोगों ने जब यह मंजर देखा, तो वे सहम गए और बस को रुकवाया। बच्चे के चाचा ने सड़क पर पड़े सिर को उठाया और अपने गमछे से ढक लिया।

    पिता अपने बेटे के कटे सिर को देखकर बदहवास हो गया और लोग उसे पानी पिलाकर होश में लाने की कोशिश करते दिखे। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस हादसे से शादी की खुशियों को मातम में बदल गई।

    10 मीटर दूर गिरा बच्चे का सिर

    शादी की खुशी में निकले परिवार को 15 किलोमीटर पहले पता नहीं किस की नजर लग गई। बच्चे की मृत्यु से खुशियां मातम में बदल गई। घटना इतनी झकझोर रखने वाली थी कि सिर कटने के बाद 10 मीटर दूर जा गिरा। सड़क पर गर्दन गिरते ही बस में सवारियों हैरान रह गईं। बस से उतर कर जैसे ही पिता आस मोहम्मद ने बेटे अली मोहम्मद का सिर उठाया तो सब के आंसू निकल आए। मजबूर पिता अपने बच्चे के कटे सिर को धड़ से जोड़ना चाहता था। वह कभी बेटे के कटे सिर को निहारता तो कभी उसके चेहरे पर लगी मिट्टी को साफ करता। यह देख हर कोई गमगीन हो गया।

    पिता ने कहा हंसी खुशी जा रहा बेटा, पता नहीं किस की नजर लग गई

    अलीगढ़ के थाना कोतवाली नगर के मखदूमनगर के कवेला रोड से साहिल और दानिश के निकाह में सभी उनके रिश्तेदार परिवार के लोग हंसी खुशी बस में सवार होकर हाथरस जंक्शन के गांव मवेली जा रहे थे। बस में साहिल और दानिश का भाई अली मोहम्मद भी था। बस में सवार बारातियों ने बताया कि अली अपने भाइयों की शादी को लेकर काफी खुश था। रास्ते में एक जगह जब बस रूकी तो पिता आस मोहम्मद से उसने चाकलेट खरीदने को कहा। पिता ने उसे चाकलेट दिला दी। हंसी खुशी बारातियों की बस वहां से रवाना हो गई।

    कैलौरा के पास हुआ हादसा

    करीब 15 किलो मीटर दूर ही साहिल और दानिश की बरात जानी। तभी कैलौरा के निकट ये हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर लड़की के परिवार में भी मातम छा गया। शादी के नाम पर केवल औपचारिकताएं हुई। दूल्हे दानिश और साहिल परिवार के पांच अन्य लोगों के साथ बारात लेकर पहुंचे। वहां मौलवी ने दोनों का निकाह कराया। दोनों दुल्हनों की गमगीन माहौल में विदाई की गई।

    आनन-फानन में कराया बच्चे का पोस्टमार्टम

    हादसे में बच्चे की मृत्यु से दोनों परिवारों में मातम छा गया। बच्चे की मृत्यु बारात की बस में हादसे के कारण हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मात्र तीन घंटे के अंदर पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए पोस्टमार्टम प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया, जिससे स्वजन को अपने बच्चे का अंतिम संस्कार करने में मदद मिली। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन अलीगढ़ ले गए, जहां वे अपने बच्चे का अंतिम संस्कार करेंगे। इस हादसे ने दोनों परिवारों को गहरा सदमा पहुंचाया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here