More

    39 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी (मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे (गुरूवार सुबह 8.30 बजे तक) के लिए भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।)

    भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून के दोबारा सक्रिय होने से फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश हुई। रतलाम, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में करीब एक इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि इंदौर, खरगोन, भोपाल, ग्वालियर-शिवपुरी, उज्जैन, दमोह और रायसेन में आधा इंच से अधिक पानी गिरा। गुना, बैतूल, दतिया, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, सिवनी, बालाघाट, नर्मदापुरम, शाजापुर, उमरिया समेत कई जिलों में भी बारिश हुई।

    IMD का अलर्ट: मौसम विभाग ने प्रदेश के 39 जिलों में अगले 24 घंटों (गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक) भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

    ऑरेंज अलर्ट: नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा।

    येलो अलर्ट: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर।

    बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय:
    मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, दमोह, पेंड्रा रोड होते हुए ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। एक निम्न दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटे में उत्तरी ओडिशा और संलग्न झारखंड से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है। इसके साथ ही विदर्भ और निकटवर्ती क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। वहीं, दक्षिण हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में 1.5 किमी ऊंचाई पर भी चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here