More
    Homeखेलइतिहास रचा! 23 साल बाद किसी वेस्टइंडीज ओपनर ने भारत में जमाया...

    इतिहास रचा! 23 साल बाद किसी वेस्टइंडीज ओपनर ने भारत में जमाया शतक, छक्के से की सेंचुरी पूरी

    नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने आखिरकार अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया। भारत के खिलाफ खेली गई इस यादगार पारी में उन्होंने अपनी 50वीं टेस्ट पारी में यह उपलब्धि हासिल की। यह पारी वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाली साबित हुई। कैंपबेल वेस्टइंडीज के फॉलोऑन के दौरान तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। जडेजा ने उन्हें एल्बीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने 199 गेंद में 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 115 रन बनाए। कैंपबेल ने शाई होप के साथ तीसरे विकेट के लिए 294 गेंद में 177 रन की साझेदारी निभाई।

    छक्के से पूरा किया शतक
    कैंपबेल ने अपना पहला टेस्ट शतक बेहद यादगार अंदाज में पूरा किया। भारत के गेंदबाज रवींद्र जडेजा की गेंद पर उन्होंने शानदार स्लॉग स्वीप शॉट खेला, जो लॉन्ग ऑन पर छक्के के लिए गया। उन्होंने अपना शतक छक्के से पूरा किया और मैदान में तालियों की गूंज के बीच हेलमेट उतारकर ड्रेसिंग रूम की ओर देखा, जहां साथी खिलाड़ी खड़े होकर उनका अभिवादन कर रहे थे।

    छक्के से पहला शतक पूरा करने वाले कैरिबियाई
    जॉन कैंपबेल अब उन चुनिंदा वेस्टइंडीज बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने छक्के के साथ अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया है।
     
    खिलाड़ी
    कॉलिन्स किंग
    रॉबर्ट सैमुअल्स
    रिडली जैकब्स
    शेन डॉवरिच
    जॉन कैंपबेल

    कैंपबेल ने दो साल का सूखा खत्म किया
    मार्च 2023 के बाद यह पहला मौका है जब किसी वेस्टइंडीज के ओपनर ने टेस्ट मैच में शतक बनाया। कैंपबेल ने लगभग दो साल का सूखा खत्म करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। वहीं, भारत के खिलाफ 19 साल बाद किसी वेस्टइंडीज ओपनर का शतक है। भारत के खिलाफ किसी कैरिबियाई सलामी बल्लेबाज ने पिछली बार 2006 में शतक बनाया था। तब डैरेन गंगा (135 रन, बैसेटेरे) ने शतक बनाया था। अब 19 साल बाद, जॉन कैंपबेल ने यह दुर्लभ उपलब्धि दोहराई।

    भारत में 23 साल बाद कैरिबियाई ओपनर का शतक
    भारत की धरती पर वेस्टइंडीज के किसी ओपनर ने पिछली बार 2002 में ईडन गार्डन्स (कोलकाता) में वेवेल हाइंड्स के रूप में शतक बनाया था। अब 23 साल बाद, कैंपबेल ने भारत में यह नया इतिहास रच दिया।

    सबसे ज्यादा पारियां खेलकर पहला टेस्ट शतक
    जॉन कैंपबेल ने अपने करियर की 50वीं पारी में पहला शतक बनाया। यानी वेस्टइंडीज के इतिहास में यह किसी ओपनर के लिए अपने पहले टेस्ट शतक के लिए सबसे लंबा इंतजार था। इससे पहले यह रिकॉर्ड डैरेन गंगा के नाम था।

    ब्रेथवेट के अलावा किसी ओपनर का बड़ा शतक
    कैंपबेल ने एक और दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे पहले वेस्टइंडीज के ओपनर (क्रेग ब्रेथवेट को छोड़कर) बने जिन्होंने किसी बांग्लादेश या जिम्बाब्वे के अलावा टीम के खिलाफ शतक जड़ा। यह रिकॉर्ड पिछली बार क्रिस गेल (150 रन बनाम न्यूजीलैंड, जुलाई 2012, नॉर्थ साउंड) के नाम था।

    संघर्ष और क्लास की मिसाल
    जॉन कैंपबेल ने भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ निडर होकर बल्लेबाजी की और अपनी तकनीक से सबको प्रभावित किया। उनकी यह पारी वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए नई उम्मीद और स्थिरता लेकर आई है। खासकर ओपनिंग पोजिशन पर, जहां लंबे समय से भरोसेमंद बल्लेबाज की कमी थी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here