More
    Homeराज्यमहाराष्ट्रभीषण एक्सीडेंट: नासिक में कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में 7...

    भीषण एक्सीडेंट: नासिक में कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में 7 की मौके पर मौत

    नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की जान चली गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना वानी-दिंडोरी रोड पर दिंडोरी शहर की एक नर्सरी के पास हुई। जहां एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां सड़क के किनारे एक छोटी नहर में गिर गईं।

    पुलिस को बुधवार रात 11:57 बजे दुर्घटना की सूचना मिली। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दोनों वाहन सड़क के किनारे एक छोटी नहर में गिरे हुए थे।
     
    एसपी ने क्या बताया

    नासिक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के मुताबिक, ये हादसा देर रात 12 बजे के करीब वाणी-डिंडोरी रोड पर हुआ। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों वाहन सड़क के किनारे एक छोटी सी नहर में गिरे हुए मिले। पुलिस ने नहर से शवों को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल घटना की जांच जारी है और पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

    19 जून को भी हुआ था भीषण सड़क हादसा

    इससे पहले, 19 जून को महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित जेजुरी मोरगांव रोड पर एक कार और पिकअप ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। इस भीषण हादसे में एक महिला समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुणे सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया था। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया था।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here