More
    Homeखेलकैसे किया अनाया बांगर ने MA क्लियर? सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

    कैसे किया अनाया बांगर ने MA क्लियर? सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

    नई दिल्ली: अनाया बांगर कौन हैं? क्या करती हैं? इन सवालों का जवाब तो मिल चुका था. लेकिन, लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर कितनी पढ़ी-लिखी हैं, इस सवाल का जवाब भी अब मिल चुका है. वो MA पास हैं और इस बारे में खुलासा उन्होंने खुद से किया है. हालांकि, चौंकाने वाली बात ये नहीं कि उन्होंने MA पास किया है बल्कि ये है कि उन्होंने वो कैसे किया? अनाया बांगर इन दिनों ‘राइज एंड फॉल’ नाम का एक रिएलिटी शो कर रही हैं, जहां उन्होंने अपने MA पास करने के पीछे की कहानी बताई है.

    अनाया बांगर ने कैसे किया MA पास?
    भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जो कि ‘राइज एंड फॉल’ रिएलिटी शो से ही जुड़ी है. उस वीडियो क्लिप में अनाया बांगर अपने MA पास करने के तरीके के बारे में बता रही हैं. जब वो अपनी हकीकत बयां कर रही थीं, उस वक्त वहां पर शो के दूसरे कंटेस्टेंट भी मौजूद थे, जिनमें से एक ने अनाया से कहा भी कि इतना भी सच नहीं बोलना.

    अनाया बांगर ने बताया कि उनका तो हर काम CHAT GPT से होता है. उन्होंने उसी से MA भी पास किया है. इतना सुनने के बाद शो के सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए. अनाया बांगर ने फिर आगे कहा कि वो तो असली में क्रिकेटर ही हैं.

    इन क्रिकेटरों के साथ खेल चुकी हैं
    अनाया बांगर अंडर एज क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे क्रिकेटरों के साथ खेल चुकी हैं. ये तब की बात है जब उनकी पहचान आर्यन बांगर के तौर पर थी. अब जब वो लड़का से लड़की बन चुकी हैं तो क्रिकेट में लौटने को लेकर जद्दोजहद उनकी जारी है. वो अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस के तमाम वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.

    जिंदगी में गिरना क्या है? अनाया ने बताया
    अनाया बांगर ने अपने रिएलिटी शो से जुड़ा एक पोस्ट भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसनें उन्होंने जिंदगी में गिरने के मायने अपने तरीके से बतलाए हैं. अनाया के मुताबिक गिरने का मतलब सबकुछ गंवाना नहीं है. बल्कि पहले से और ज्यादा हिम्मत के साथ उठ खड़े होना है.

    राइज एंड फॉल में जाने से पहले अनाया बांगर के बिग बॉस में जाने को लेकर भी अटकलें थी. मगर वो बातें सिर्फ अफवाह निकलीं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here