More

    ऋतिक-जूनियर एनटीआर को मिली भारी रकम, कियारा को करियर की सबसे बड़ी पेमेंट

    मुंबई : ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ अब एक दिन बाद यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। इस फिल्म को काफी बड़े स्तर पर बनाया गया है। जानते हैं इस फिल्म के लिए किस एक्टर ने ली है कितनी मोटी रकम। 

    मेकर्स ने जमकर बहाया पैसा

    इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन और शानदार सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलेगी, जिसकी एक झलक ट्रेलर में ही देखने को मिली है। फिल्म को विदेशों में अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया गया है। जिसे देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि मेकर्स ने फिल्म के लिए काफी पैसा बहाया है। 

    जूनियर एनटीआर ने वसूली तगड़ी फीस

    ‘वॉर 2’ से तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में उनके किरदार को लेकर काफी हाइप बना हुआ है। वहीं उनके और ऋतिक रोशन के बीच एक्शन को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। ऐसे में जाहिर है कि जूनियर एनटीआर ने फीस भी काफी मोटी ली होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर एनटीआर ने ‘वॉर 2’ के लिए करीब 60 से 70 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। ये उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ की फीस से भी ज्यादा है, जहां उन्हें 45 करोड़ रुपए मिले थे।

    फीस के साथ कमाई में भी शेयर लेंगे ऋतिक

    ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर धालीवाल की भूमिका में नजर आएंगे। 2019 में आई ‘वॉर’ में ऋतिक ने अपने अभिनय और लुक्स से हर किसी को प्रभावित किया था। अब एक बार फिर ऋतिक के कंधों पर ‘वॉर 2’ की सफलता की बड़ी जिम्मेदारी है। इसके लिए ऋतिक ने रकम भी मोटी वसूली है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘वॉर 2’ के लिए ऋतिक ने करीब 48 करोड़ रुपए फीस ली है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि ऋतिक इस फीस के साथ फिल्म की कमाई में भी शेयर लेंगे।

    कियारा को मिली मोटी रकम

    सिर्फ मेल एक्टर्स ही नहीं फिल्म की हीरोइन कियारा आडवाणी को भी इस फिल्म के लिए अच्छी-खासी रकम मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा ने ‘वॉर 2’ के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये लिए हैं। ये कथित तौर पर उनकी अब तक की सबसे ज्यादा फीस है। यानी फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ‘वॉर 2’ कियारा के करियर के लिए अहम फिल्म बन चुकी है।

    अयान मुखर्जी को मेकर्स ने दी भारी फीस

    ‘ब्रह्मासत्र’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले निर्देशक अयान मुखर्जी पहली बार एक्शन-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने ‘वॉर 2’ के लिए अयान को भी मोटी रकम दी है। रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि ‘वॉर 2’ के लिए अयान मुखर्जी को लगभग 32 करोड़ की मोटी रकम मिली है। ये आंकड़ा उन्हें आज इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले निर्देशकों में से एक बनाता है।

    शब्बीर अहलूवालिया को भी मिली अच्छी फीस

    इसके अलावा पॉपुलर टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया भी फिल्म में सहायक भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, उनके किरदार के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो शब्बीर को फिल्म के लिए 30-35 लाख रुपये मिले हैं।

    स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म है ‘वॉर 2’

    ‘वॉर 2’ को यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। तो वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह बजट 200 से 250 करोड़ रुपए के बीच बताया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग स्पेन, इटली, अबू धाबी, रूस, जापान और भारत में हुई है।14 अगस्त को रिलीज होने वाली यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी देखने को मिलेगी।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here