More
    Homeराजनीतिदुख होता है ऐसी सरकार को समर्थन दे रहा हूं – चिराग...

    दुख होता है ऐसी सरकार को समर्थन दे रहा हूं – चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर हमला

    लगातार अपराध की घटनाओं से परेशान चिराग बोले – 'बिहार की स्थिति भयावह हो सकती है'

    पटना। बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर तीखा हमला बोला है। गया में महिला अभ्यर्थी से गैंगरेप की वारदात के बाद चिराग ने प्रशासन को "निकम्मा" करार दिया और कहा कि उन्हें दुख होता है कि वह ऐसी सरकार को समर्थन दे रहे हैं।

    शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा,

    "बिहार में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं और प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक नजर आ रहा है। यदि यही हाल रहा तो आने वाले समय में स्थिति और भयावह हो सकती है।"

    उन्होंने कहा कि चाहे यह घटनाएं सरकार को बदनाम करने की साजिश ही क्यों न हों, "जिम्मेदारी तो प्रशासन की ही बनती है।"

    पहले भी उठा चुके हैं सवाल

    चिराग पासवान पहले भी कई बार बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि "बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है, यह समझ से परे है।"

    बढ़ते अपराध से जनता में डर

    पिछले कुछ समय में राज्य में हत्या, लूट और बलात्कार की कई घटनाएं सामने आई हैं। हाल ही में पटना में तीन व्यवसायियों की हत्या और गैंगस्टर चंदन मिश्रा की अस्पताल में गोली मारकर हत्या जैसी घटनाओं से आमजन में भय का माहौल है।

    अब गया में एक महिला अभ्यर्थी के साथ गैंगरेप की घटना ने राज्य को झकझोर दिया है। इस पर चिराग ने कहा,
    "अपराध बेलगाम हो चुका है और सरकार इससे निपटने में असफल नजर आ रही है।"

    विपक्ष पर भी साधा निशाना

    विपक्ष द्वारा लगातार सवाल उठाने को लेकर चिराग ने कहा कि केवल बयानबाजी से समाधान नहीं होगा। उन्होंने कहा,
    "अगर विपक्ष मानता है कि घटनाएं सरकार को बदनाम करने के लिए प्रायोजित हैं, तो भी कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी तो सरकार की ही है।"

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here