More
    Homeदुनियाअगर ईरान पर न्यूक्लियर अटैक हुआ तो पाक इजराइल पर गिरा देगा...

    अगर ईरान पर न्यूक्लियर अटैक हुआ तो पाक इजराइल पर गिरा देगा परमाणु बम

    इस्लामाबाद। इजराइल और ईरान के बीच जंग जारी है। ईरान ने इजराइल के अटैक के बाद ड्रोन और मिसाइल से ताबड़तोड़ हमला किया। इस बीच ईरान की ओर से एक बड़ा दावा किया गया था। उसने कहा कि अगर इजराइल ईरान पर न्यूक्लियर अटैक करेगा तो पाकिस्तान ईरान का साथ देगा और इजराइल पर परमाणु बम दाग देगा, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने इस दावे खारिज कर दिया है।
    इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सीनियर जनरल मोहसेन रेजाई ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि पाकिस्तान उसके साथ खड़ा है और परमाणु अटैक को लेकर उसका साथ देगा। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ईरान के दावों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद ने इस तरह का कोई भी बयान नहीं दिया है। पाक रक्षा मंत्री ने ईरान को झूठा साबित कर दिया है।
    ईरान और इजरायल में तनाव की स्थिति के बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई। ईरानी मीडिया ने दावा किया कि सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई अपने परिवार के साथ सुरक्षित जगह पर हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इजराइल ने खामेनेई पर अटैक का प्लान बनाया था। वह इस प्लान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भी पहुंचा था, लेकिन ट्रंप ने इस पर रोक लगा दी थी।
    ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजरायली हमले में अब तक 224 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 1277 से ज्यादा लोग घायल हैं। इजराइल की आपातकालीन मेडिकल सेवा मुहैया कराने वाले संगठन के मताबिक सेंट्रल इजराइल में चार ईरानी मिसाइलों के हमले में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 67 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
    सेंट्रल इजराइल में बैलिस्टिक मिसाइल से प्रभावित स्थलों से 67 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। एमडीए ने कहा कि इनमें 30 साल की एक महिला की हालत गंभीर है, जबकि छह लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इनके अलावा 60 लोग घायल हैं। इनमें कुछ एंग्जायटी से भी पीड़ित हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here