फगवाड़ा। जिला कपूरथला की साइबर क्राइम पुलिस ने फगवाड़ा की थाना सिटी पुलिस को साथ लेकर फगवाड़ा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय बड़े साइबर धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में युवा भाजपा नेता सहित 38 आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 40 लैपटॉप 67 मोबाइल फोन 10 लाख रुपया की नकदी (कैश) बरामद की है। सभी आरोपितों को पुलिस फगवाड़ा से बस में बिठाकर अपने साथ कपूरथला ले गई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि फगवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय बड़े साइबर धोखाधड़ी रैकेट का किंगपिन युवा भाजपा नेता अमरिंदर सिंह उर्फ साबी टोहरी पुत्र दर्शन सिंह वासी मोहल्ला गुजरातीया फगवाड़ा था, जो इस पूरे रैकेट को संचालित कर रहा था। पुलिस के मुताबिक यह रैकेट सॉफ्टवेयर समाधान उपलब्ध कराने की आड़ में अमेरिका व कनाडा के लोगों को निशाना बनाते थे। इस साइबर धोखाधड़ी रैकेट में 13 राज्यों से अधिक के रहने वाले लोग शामिल थे
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान रैकेट के मुख्य संचालक युवा भाजपा नेता अमरिंदर सिंह उर्फ साबी टोहरी पुत्र दर्शन सिंह निवासी मोहल्ला गुजरातिया फगवाड़ा, जसप्रीत सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी न्यू रणजीत नगर, साउथ एवेन्यू नई दिल्ली, साजन मदान पुत्र नरेश मदान वासी 2364, मेन रोड वेस्ट पटेल नगर साउथ एवेन्यू, नई दिल्ली के रूप में हुई है।
वरुण उर्फ रोहन पुत्र महेंद्र लोमस वासी प्यारेलाल रोड करोल बाग नई दिल्ली, सौरव पुत्र अशोक चंद वासी पिथौरागढ़ उत्तराखंड, राजकुमार यादव पुत्र शैकाल निवासी खलासीपुर जंगीपुर यूपी, बृजेश पुत्र नारायण वासी गुरहान सेक्टर 5 गुड़गांव हरियाणा, अजहरुद्दीन पुत्र जमील अहमद वासी मोहल्ला आरेला दातागंज बदायूं, विकाटो आचूमी पुत्र शुकिया 840 मिडिल कॉलोनी पुराना बाजार दीमापुर, नागालैंड, मिराज पुत्र मोहम्मद जलालुद्दीन वासी डॉक्टर सुधीर बोस रोड भवानीपुर कोलकाता, सुमित पुत्र अंकुश कुमार वासी कबीर नगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
अमित कुमार पुत्र राजकुमार खत्री वासी मकान नंबर 219 वसंत कुंज, महिपालपुर नई दिल्ली, सौरभ पुत्र जेएन कौल वासी सेक्टर 31 फरीदाबाद, भारत भूषण पुत्र योगेश वासी निहाल विहार नांगलोई दिल्ली, आनंद पुत्र मनोज वासी मकान नंबर 16 उत्तम नगर दिल्ली, रवनीत सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह वासी मोती नगर दिल्ली, पारस मल्होत्रा पुत्र राजकुमार मल्होत्रा वासी न्यू आत्म नगर हैबौवाल,लुधियाना, मैक्सकारियस शुलाई पुत्र पोलिन संगमा वासी कैरुलिन कॉलोनी जोवाई, मेघालय, अंकित कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी धर्म बंद बस्ती धनबाद झारखंड के रूप में हुई है।
उज्जवल पुत्र संजीव मलिक वासी बेस्ट आजाद नगर शाहदरा दिल्ली, दीपक पुत्र अरुण निवासी में फील्ड गार्डन सेक्टर 51 गुड़गांव, हरियाणा, फैशन भट्ट पुत्र मुजफ्फर भट्ट वासी केपी रोड अनंतनाग,( जम्मू कश्मीर) मेहराज खान पुत्र आमीन निवासी शिवाजी नगर पुणे, (महाराष्ट्र), प्रवीण पुत्र परमानंद निवासी सुभाष नगर देहरादून, प्रतीक पुत्र रतिराम वासी ठाकुरपुर रोड प्रेम नगर देहरादून, ईमना ईयर पुत्री इम्टी अय्यर दीपूपर वासी दीमापुर, (नागालैंड), आकाश आनंद पुत्र सूरज आनंद वासी निवासी धकपत्ति, राजपुर, देहरादून, दुष्यंत पुत्र आजाद सिंह वासी सेक्टर 16 रोहिणी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
आकाश भारती पुत्र रमन भारती वासी धर्म बंध, धनबाद, अंशुल पुत्र मोर्चरी वासी हाउस नंबर 269 टाइप 2 सेक्टर 5 बी भेल रानीपुर, हरिद्वार, सिमांजलि लोहार पत्नी उदय चंद्र लोहार वासी नौपाड़ा लोएसिंगा, उड़ीसा, सुनैना पुत्री जसविंदर सिंह निवासी पुष्प विहार मालवीय नगर दिल्ली, तनु ठाकुर पुत्री पप्पू ठाकुर निवासी प्रेम नगर देहरादून, सुहासिनी पुत्री सुरेश कुमार सचदेवा वासी देरावल नगर मॉडल टाउन दिल्ली, सिमरन जहांगीर पुत्री जहांगीर निवासी उमर कॉलोनी बबीना, जम्मू कश्मीर, सिद्धांत कुमार पुत्र मनमोहन वासी राजपुर देहरादून, करण पांडे पुत्र हिमांशु पांडे वासी गांधीधाम, कच्छ (गुजरात) तनु ठाकुर पुत्री पप्पू ठाकुर वासी प्रेम नगर देहरादून उत्तराखंड के रूप में हुई है।
बड़े साइबर फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश किया
जानकारी के अनुसार, डीएसपी कपूरथला दलजीत सिंह, डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण और साइबर सेल कपूरथला की इंस्पेक्टर अमनदीप कौर व थाना सिटी की एसएचओ ऊषा रानी के नेतृत्व में वीरवार रात को जिला कपूरथला की साइबर क्राइम पुलिस ने फगवाड़ा के पलाही रोड पर स्थित द ताज विला होटल में छापामारी करके एक बड़े साइबर फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश किया। सारी रात पुलिस की कार्रवाई चलती रही और शुक्रवार सुबह पुलिस सभी आरोपितों को गिरफ्तार करके कपूरथला साथ ले गई। इस रैकेट का पर्दाफाश होने पर एफआईआर नंबर 14, तिथि 19 सितंबर 2025, पुलिस स्टेशन साइबर क्राइम कपूरथला में दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपितों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 111, 318(4), 61(2) तथा आईटी एक्ट की धाराओं 66(सी) व 66(डी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने खुलासा किया है कि इस रैकेट को युवा भाजपा नेता अमरिंदर सिंह उर्फ साबी टोहरी द्वारा स्थानीय पलाही रोड पर स्थित द ताज विला में चला रहा था, जो उसने लीज पर लिया हुआ था। साबी टोहरी ने इस होटल में एक अवैध कॉल सेंटर बना रखा था।
गिरोह अमेरिका और कनाडा के लोगों को बनाता था शिकार
कॉल सेंटर की देखरेख जसप्रीत सिंह और साजन मदान (साऊथ एवेन्यू, नई दिल्ली) कर रहे थे। दोनों का सीधा संपर्क दिल्ली के एक व्यक्ति सूरज से मिला है, जो कोलकाता के शेन से जुड़ा हुआ है। पुलिस के अनुसार गिरोह अमेरिका और कनाडा के लोगों को सॉफ़्टवेयर समाधान उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था। इनके लेन-देन मुख्य रूप से बिटकॉइन के माध्यम से किये जाते थे, वही हवाला चैनलों की भी इसमें संलिप्तता पाई गई है। डीएसपी दलजीत सिंह के अनुसार साइबर धोखाधड़ी से जुड़े इस बड़े रैकेट के आगे और पीछे के लिंकेज सहित पूरी सांठगांठ का पर्दाफाश करने के लिए मामले में आगे की जांच जारी है। मामले की पुष्टि करते हुए जिला कपूरथला के एसएसपी गौरव तूरा ने कहा कि पंजाब पुलिस साइबर धोखाधड़ी के रैकेट को ध्वस्त करने और एक सुरक्षित पंजाब सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच होगी और इसमें जो भी आरोपी पाया गया उसके खिलाफ बनती कड़ी कार्रवाई की जाएगी।