More
    Homeराज्यराजस्थानअलवर को जाम मुक्त बनाने के लिए शहर मे 7 जगह जल्द...

    अलवर को जाम मुक्त बनाने के लिए शहर मे 7 जगह जल्द लगेंगी ट्रैफिक लाइट,  ट्रैफिक विभाग ने भेजा यूआईटी को प्रस्ताव

     

    अलवर. अलवर में बढ़ते ट्रैफिक के दवाब को देखते हुए शहर के कई प्वाइंटों पर जल्द ही यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक लाइटें लगाई जाएंगी। शहर में नई ट्रैफिक लाइट लगाने को लेकर यातायात पुलिस की ओर से प्रयास शुरू किए गए हैं। यातायात पुलिस की ओर से शहर में नई ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के माध्यम से नगर विकास न्यास को पत्र लिखा गया है। अब यूआईटी की ओर से प्रस्ताव को जल्द स्वीकृति मिले तो अलवर शहर की चरमराती ट्रैफिक व्यवस्था व जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात मिल सके। यातायात पुलिस की ओर से चिन्हित किए गए प्वाइंटों में कुछ संवेदनशील प्वाइंट हैं, जहां आए दिनों बड़ी दुर्घटनाएं होती रही हैं। इसके चलते यातायात विभाग ने ट्रैफिक लाइट की जरूरत को देखते हुए नगर विकास न्यास से 7 ट्रैफिक लाइट लगवाने की मांग की है।

    शहर में वाहनों का लोड़ बढ़ रहा

    अलवर शहर के ट्रैफिक इंचार्ज हरिओम मीना ने बताया कि अलवर शहर में अभी 5.-6 जगह पर ही ट्रैफिक लाइट संचालित की जा रही है। लेकिन शहर में वाहनों का लोड बढ़ रहा हैए जिसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था चरमराने लगी है। शहर में टैफिक लोड को व्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिस की ओर से शहर में कुछ प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां ट्रैफिक लाइट लगाने की जरूरत है।

    इन प्वाइंट पर लगेगी ट्रैफिक लाइट

    ट्रैफिक इंचार्ज हरिओम मीना ने बताया कि अभी शहर में भवानीतोप चैराहा, एसएमडी सर्किल, बिजली घर चैराहा, भगत सिंह चैराहा व जेल सर्किल पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था है। अब शहर के अन्य प्वाइंट टेल्को चौराहा, नमन होटल, वैशाली नगर कट, एनईबी थाने के सामने कट, हनुमान सर्किल, भूगोर चौराह,ए डीइओ ऑफिस के सामने वाले प्वाइंटों पर ट्रैफिक लाइट की जरूरत है।

    दुर्घटनाओं में होगी कमी

    यातायात पुलिस की ओर से चिन्हित किए गए 7 प्वाइंटों में से कुछ ऐसे हैं, जहां आए दिनों दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ट्रैफिक लाइट लगने से इन प्वाइंटों पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी। अलवर शहर के नमन होटल स्थित 200 फीट रोड पर भारी वाहनों के चलते कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। साथ ही अलवर. रामगढ़ मार्ग स्थित सूर्य नगर पर भी कई बार भारी वाहनों से दुर्घटनाओं होने से कई लोगों की मौत भी हुई है। कुछ सालों पहले अलवर नगर परिषद के पार्षद कपिल राज शर्मा की मौत भी इसी मार्ग पर भारी वाहन की दुर्घटना से हुई थी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here