More
    Homeराजनीति‘पाकिस्तान को मानवाधिकार उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए’, PoK में ज्यादती...

    ‘पाकिस्तान को मानवाधिकार उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए’, PoK में ज्यादती पर भारत का हमला

    नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय (Ministry of Foreign Affairs) ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pakistan-occupied Kashmir) में हो रहे विरोध प्रदर्शनों (Protests) और पाकिस्तानी बलों की बर्बरता पर कड़ा रुख अपनाया है. मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान का दमनकारी रवैया और अवैध कब्जा ही इन हालात की जड़ है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीओके के कई इलाकों से विरोध प्रदर्शनों और आम नागरिकों पर पाकिस्तानी फौज की ज्यादती की खबरें आई हैं.

    यह सब पाकिस्तान की नीतियों का नतीजा है, जहां वह स्थानीय संसाधनों का शोषण करता है और जनता पर अत्याचार करता है. भारत ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को इन गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. मंत्रालय ने कहा कि पीओके पर पाकिस्तान का कब्जा पूरी तरह जबरन और गैरकानूनी है और वहां लोगों की आवाज को दबाने की उसकी कोशिश दुनिया के सामने उजागर हो रही है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here