More
    Homeखेलटेस्ट सीरीज़ में धमाकेदार जीत, फिर भी टॉप-2 से बाहर भारत —...

    टेस्ट सीरीज़ में धमाकेदार जीत, फिर भी टॉप-2 से बाहर भारत — पॉइंट्स टेबल में ये है असली कहानी

    नई दिल्ली: भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है. पहले उसने अहमदाबाद टेस्ट पारी और 140 रन के बड़े अंतर से जीता और अब दिल्ली टेस्ट में भी 7 विकेट से दमदार जीत दर्ज की. मगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भारत को अपने इन दो जीतों का फायदा नहीं हुआ है. वो अब भी टॉप टू से बाहर है. उनकी पोजिशन अब भी वही है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने से पहले थी.

    WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को फायदा नहीं
    भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर थी. और वे सीरीज खत्म होने के बाद भी उसी पोजिशन पर है. हां, उनके जीत के प्रतिशत में जरूर उछाल आया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले जो जीत प्रतिशत 46.67 का था, वो अब बढ़कर सीरीज के खत्म होने के बाद 61.90 का हो गया है. भारत ने WTC के मौजूदा सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 4 जीते हैं, जबकि 2 हारे हैं. वहीं 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है.

    इसलिए भारत टॉप-2 से बाहर!
    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें हैं. इन दोनों टीमों का जीतप्रतिशत भारत से बेहतर है. ऑस्ट्रेलिया के जहां पूरे 100 प्रतिशत जीत हैं. वहीं श्रीलंका 66.67 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और सभी जीते हैं. वहीं श्रीलंका ने 2 मैचों में 1 जीते हैं और 1 ड्रॉ कराया है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बेहतर रिकॉर्ड के चलते ही भारत टॉप 2 से बाहर है.

    वेस्टइंडीज का हाल WTC पॉइंट्स टेबल में बड़ा बुरा
    वेस्टइंडीज की बात करें तो उसका अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में खाता नहीं खुला है. वेस्टइंडीज ने अब तक 5 टेस्ट खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. वहीं इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर है, जिसकी जीत का प्रतिशत 43.33 है. उसने अब तक खेले 5 मैचों में 2 जीते और 2 हारे हैं. वहीं बांग्लादेश की टीम 5वें नंबर पर है, जिसने अब तक खेले 2 मैचों में कोई नहीं जीता है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here