More
    HomeदेशiPhone का नया सैटेलाइट फीचर, अब बिना नेटवर्क के भी भेजें मैसेज...

    iPhone का नया सैटेलाइट फीचर, अब बिना नेटवर्क के भी भेजें मैसेज और फोटो, जानिए कैसे करेगा काम

     Apple अपने iPhone यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव लाने जा रहा है. कंपनी अब ऐसा सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर विकसित कर रही है, जिसमें फोन को सैटेलाइट की दिशा में प्वाइंट करने की जरूरत नहीं होगी. यानी आपका iPhone पॉकेट या बैग में रखा हो, तब भी यह स्वतः सैटेलाइट से कनेक्ट हो जाएगा.
    इस नए सिस्टम का मुख्य उद्देश्य इमरजेंसी सिचुएशंस में बेहतर सहायता प्रदान करना है. इससे यूजर को नेटवर्क न होने पर भी SOS संदेश भेजने, मदद मांगने और लोकेशन शेयर करने की सुविधा मिलेगी.
    बता दें कि 2022 में लॉन्च हुए iPhone 14 के साथ Apple ने Emergency SOS via Satellite फीचर पेश किया था, जो यूजर्स को मोबाइल नेटवर्क न होने पर भी इमरजेंसी सर्विस और कॉन्टैक्ट्स से जोड़ता है. बाद में कंपनी ने इसमें रोड साइड असिस्टेंस फीचर भी जोड़ा था. अब Apple इस सिस्टम को और आगे बढ़ाकर Maps और Messages ऐप्स से भी जोड़ने की तैयारी में है.
    इस नए फीचर के विकास के लिए Apple ग्लोबलस्टार (Globalstar) सैटेलाइट कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहा है. दोनों कंपनियां “Natural Use Function” को और अधिक उपयोगी और सहज बनाने की दिशा में काम कर रही हैं, ताकि यूजर को अब फोन के एलाइनमेंट या दिशा की चिंता न करनी पड़े.
    रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले iPhone मॉडल्स में 5G NTN (Non-Terrestrial Network) सपोर्ट भी शामिल किया जाएगा. यह तकनीक सैटेलाइट और मोबाइल टावर दोनों के सिग्नल से एक मजबूत और भरोसेमंद नेटवर्क कवरेज सुनिश्चित करेगी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here