More
    Homeमनोरंजनचार साल बाद इशिता दत्ता की बड़े पर्दे पर वापसी

    चार साल बाद इशिता दत्ता की बड़े पर्दे पर वापसी

    मुंबई । चार साल के लंबे अंतराल के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री इशिता दत्ता बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।  इशिता दत्ता जल्द ही फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग उन्होंने उस समय शुरू की थी जब वह गर्भवती थीं। उन्होंने बताया कि यह उनके जीवन का बेहद चुनौतीपूर्ण दौर था, लेकिन उन्होंने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को निभाते हुए फिल्म की शूटिंग पूरी की। इशिता ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शूटिंग के दौरान छिपाई थी ताकि काम पर इसका कोई असर न पड़े। अब दो बच्चों बेटे वायु और बेटी वेदा की मां बनने के बाद यह उनकी पहली फिल्म है जो रिलीज़ होने जा रही है।
    अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म के पोस्टर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, “इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं। दोनों बच्चों के बाद यह मेरी पहली फिल्म है। शूटिंग के दौरान मैं प्रेग्नेंट थी। चार साल बाद वापसी करना एक नई शुरुआत जैसा लग रहा है। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।” उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि शायद वह पोज देना भूल गई हैं। हाल ही में ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। कहानी एक ऐसी लड़की आयशा के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक ऐसे व्यक्ति से प्यार करती है जो उम्र में उससे काफी बड़ा है।
    फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदारों में हैं। वहीं, आर. माधवन रकुल प्रीत सिंह के पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जो शुरुआत में इस रिश्ते को स्वीकार करते हैं, लेकिन बाद में उनका असली रूप सामने आता है। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है, जबकि इसकी कहानी तरुण जैन ने लव रंजन के साथ मिलकर लिखी है। इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है। दर्शक उम्मीद जता रहे हैं कि यह फिल्म अपने पहले पार्ट से भी ज्यादा मनोरंजक साबित होगी। ‘दे दे प्यार दे 2’ इस साल 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here