More

    इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर किए हमले

    इजरायल और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर ये आशंका थी कि इजरायल ईरान पर जल्द हमला करने वाला है, लेकिन इजरायल ने शुक्रवार सुबह ही ईरान की राजधानी तेहरान में बमबारी कर दी।

    इजरायल ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि उसने ईरान पर हमला किया है। इस हमले को लेकर ईरानी मीडिया ने कहा कि तेहरान में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी।

    इस हमले के बाद इजरायल ने देशभर में इमरजेंसी घोषित कर दी है। इजरायल द्वारा ईरान पर गए हमले के दौरान इजरायल ने ईरानी आर्मी के ठिकानों और उसके न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया है।

    ईरान के सेना प्रमुख की मौत
    इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान पर हुए हमले की पुष्टि की है। इसके साथ ही इजरायल के एक रक्षा अधिकारी ने दावा किया है कि इस हमले में ईरान के सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और एक प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं।

    अपने देश में इमरजेंसी घोषित करने के बाद इजरायल के यरुशलम और अन्य शहरों में सायरन बज रहे हैं। काट्ज ने कहा कि ईरान के जवाबी हमले को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही देश में अगले आदेश तक एअर स्पेस बंद कर दिया गया है।

    अमेरिका ने अपनी भूमिका साफ की
    इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि ईरान के खिलाफ इजरायल के हमलों में अमेरिका शामिल नहीं है। साथ ही उन्होंने तेहरान में अमेरिकी हितों य कर्मियों को निशाना न बनाने का आग्रह किया है।

    रुबिया ने बयान में कहा, "इजरायल ने ईरान के खिलाफ एकतरफा कर्रवाई की। हम ईरान के खिलाफ हमलों में शामिल नहीं हैं और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र में अमेरिकी सेना की सुरक्षा करना है। मैं स्पष्ट कर दूं ईरान को अमेरिकी हितों या कर्मियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए।"

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here