More
    Homeदुनियासऊदी अरब से डिफेंस डील के चंद रोज बाद ही पाकिस्तानी जहाज...

    सऊदी अरब से डिफेंस डील के चंद रोज बाद ही पाकिस्तानी जहाज पर इजरायल का हमला

    24 पाकिस्तानियों सहित 27 को बचाया गया

    इजरायल और सऊदी अरब ने हाल ही में डिफेंस डील की थी, जिसके मुताबिक दोनों में किसी भी देश पर हमला दूसरे देश पर हमला माना जाएगा। इस डील के बाद पाकिस्तान ने सऊदी को न्यूक्लियर हथियार देने तक की बात कह डाली। इन सब बयानों से पाकिस्तान ने बेवजह इजरायल से अपनी दुश्मनी को बढ़ा दिया। अब खबर है कि इजरायल ने पाकिस्तान के एक जहाज पर हमला कर दिया। जहाज लाल सागर में था, तभी यह हमला हुआ। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने पुष्टि की है कि एक पाकिस्तानी चालक दल वाला एलपीजी टैंकर इजरायली हमले का शिकार हुआ।
    उन्होंने कहा कि जहाज हूती विद्रोहियों की गिरफ्त से भी सुरक्षित बाहर निकल आया है। इस जहाज पर कुल 27 सदस्य सवार थे, जिनमें से 24 पाकिस्तानी, 2 श्रीलंकाई और 1 नेपाली नागरिक शामिल थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 17 सितंबर 2025 को यह जहाज रास अल-ईसा पोर्ट पर खड़ा था, जो वर्तमान में हूतियों के नियंत्रण में है। इसी दौरान इजरायल के एक ड्रोन ने टैंकर को निशाना बनाया। हमले में जहाज के एलपीजी टैंकों में से जोरदार विस्फोट हुआ, लेकिन चालक दल ने आग पर काबू पा लिया और सभी की जान बच गई।

    हूती विद्रोहियों ने भी बनाया था बंधक
    पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक हमले के तुरंत बाद हूती विद्रोहियों की नौकाएं मौके पर पहुंचीं और जहाज को अपने नियंत्रण में ले लिया। चालक दल को कई दिनों तक जहाज पर ही बंधक बनाकर रखा गया। स्थिति बेहद गंभीर थी और उम्मीद धीरे-धीरे कम हो रही थी। मोहसिन नकवी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए दिन-रात प्रयास किए। उन्होंने ओमान में पाकिस्तानी राजदूत नवीद बुखारी, सऊदी अरब और सुरक्षा एजेंसियों की टीमों का आभार जताया। इससे साफ है कि क्राइसिस से निपटने में पाकिस्तान ने सऊदी की मदद की होगी। नकवी ने लिखा, ‘टैंकर और उसका चालक दल अब सुरक्षित है और यमनी जलक्षेत्र से बाहर निकल चुका है।’

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here