राजस्थान की राजधानी जयपुर में रिश्वतखोरी के मामले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. जयपुर में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए SMS अस्पताल के एचओडी डॉ. मनीष अग्रवाल को ट्रैप किया और एक लाख की घूस लेते दबोच लिया. बता दें कि डीआईजी अनिल कयाल के निर्देशन में एएसपी संदीप सारस्वत ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
बता दें कि डॉक्टर मनीष अग्रवाल एसएमएस मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी और एडिशनल प्रिंसिपल हैं. परिवादी ने बताया कि उसका न्यूरो सर्जरी में काम आने वाले ब्रेन कॉइल सप्लाई करने का काम है. डॉक्टर मनीष अग्रवाल इनके बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे. जिन्हें एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है.
रंगे हाथों गिरफ्तार
शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन किया, जिसमें आरोप सही पाए गए. इसके बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई. गुरुवार को जैसे ही शिकायतकर्ता ने मांगी गई रकम डॉ. मनीष अग्रवाल को दी, एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान मौके से रिश्वत की पूरी रकम बरामद की गई.
आवास, ऑफिस और अन्य ठिकानों पर छापेमारी
फिलहाल एसीबी की टीमें डॉ. मनीष अग्रवाल के आवास, ऑफिस और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि अधिकारियों को वहां से कई दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिलने की उम्मीद है.
यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट
एसीबी अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई चिकित्सा क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट है. एसएमएस अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, जहां हर दिन हजारों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में एक डॉक्टर का रिश्वत लेना गंभीर मामला माना जा रहा है. फिलहाल एसीबी जांच कर रही है कि इस पूरे मामले में कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी तो शामिल नहीं है. फिलहाल आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है.