More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशझाबुआ सड़क हादसा: सीमेंट से लदा ट्रक वैन पर गिरा, 9 लोगों...

    झाबुआ सड़क हादसा: सीमेंट से लदा ट्रक वैन पर गिरा, 9 लोगों की मौत

    झाबुआ: मध्य प्रदेश के झाबुआ में मंगलवार देर रात भीषण हादसा हो गया है. झाबुआ के मेघनगर थाना क्षेत्र के सहेली के सजेली रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रक वैन के ऊपर पलट गया. हादसे में दो परिवारों के 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मृतकों में 4 बच्चे, 3 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. टक्कर इतनी भीषण थी कि वेन पूरी तरह चकनाचूर हो गई.

    शादी से लौट रहे ते वैन सवार
    प्राप्त जानकारी अनुसार, मृतक परिवार कल्याणपूरा के समीप भावपुरा ग्राम से शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी सजेली फाटक के समीप निर्माणाधीन पुल के पास सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर वैन पर पलट गया. हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक शिवगढ़ महुड़ा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ के बताए जा रहे हैं. घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

    हादसे में 9 की मौत, दो घायल
    घटना की जानकारी मिलते ही थान्दला व मेघनगर थाने की पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों एव मृतकों को थान्दला व मेघनगर के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. दुर्घटना में मृतक मुकेश, सावली, विनोद, पायल, मढ़ी, विजय भारू बामनीय, कांता, रागिनी, अकली की मौत हो गई. जबकि पायल सोमला परमार और आशु घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मृतक सावली का शव मेघनगर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जबकि अन्य मृतक के शव थान्दला सिविल हॉस्पिटल लाए गए.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here