More
    Homeमनोरंजनअक्षय कुमार की जिद पर हुई करीना की कास्टिंग, मेकर्स को झेलना...

    अक्षय कुमार की जिद पर हुई करीना की कास्टिंग, मेकर्स को झेलना पड़ा करोड़ों का नुकसान

    अक्षय कुमार ने 2003 में फिल्म ‘तलाश’ के लिए करीना कपूर को हीरोइन लेने की रखी थी शर्त। पूर्व CBFC प्रमुख पहलाज निहलानी ने किया खुलासा। जानें बॉलीवुड कास्टिंग का बदला तरीका।

     

    अक्षय कुमार सालभर फिल्में रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं. हर साल उनकी 3-4 फिल्में आसानी से रिलीज हो ही जाती हैं. हाल ही में पूर्व सीबीएफसी प्रमुख और फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने अक्षय कुमार की 22 साल पुरानी एक फ्लॉप फिल्म की कास्टिंग को लेकर खुलासा किया. उन्होंने बताया की कैसे अक्षय के जोर देने पर उस फिल्म में यंग करीना कपूर को साइन किया गया था. फिल्ममेकर ने बॉलीवुड कास्टिंग को लेकर भी खुलकर बात की.

    पूर्व सीबीएफसी प्रमुख पहलाज निहलानी ने बॉलीवुड कास्टिंग के बदलते तौर-तरीकों और बढ़ते बजट के बारे में अपने विचार शेयर किए. यूट्यूब पर बात करते हुए उन्होंने 2003 की फिल्म तलाश: द हंट बिगिन्स के निर्माण के दौरान के एक पल को याद किया, जब अक्षय कुमार ने जोर देकर कहा था कि करीना कपूर को लीड रोल में लिया जाए.

    अक्षय ने मेकर्स के सामने रखी थी ये शर्त
    पहलाज निहलानी ने बताया कि कैसे कास्टिंग का फैसला पूरी तरह से डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के अधिकार क्षेत्र में होता था, जिसमें एक्टर्स शायद ही कभी शामिल होते थे. उन्होंने कहा, “पहले, निर्माता और निर्देशक कास्टिंग करते थे और हीरो कास्टिंग में नहीं बोला करते थे. मेरे साथ कास्टिंग में इंटरफेयर करने वाले पहले एक्टर अक्षय कुमार थे और फिल्म 2002 में ‘तलाश’ थी. उन्होंने मुझसे कहा कि हम कल फिल्म शुरू कर सकते हैं, और आप मुझे जो भी अमाउंट देना चाहें दे सकते हैं, लेकिन इस फिल्म की हीरोइन करीना कपूर होंगी.”

    साल की सबसे महंगी फिल्म थी ‘तलाश’
    फिल्ममेकर ने बताया कि यह ‘तलाश’ उस समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी, इसे 22 करोड़ रुपये में बनाया गया था. यह उनके करियर में पहली बार था जब किसी एक्टर ने एक फिक्स एक्ट्रेस की मांग की थी. पहलाज निहलानी ने बताया कि अक्षय का वो फैसला इमेज को लेकर था. उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए बताया, “कभी-कभी, जैसे-जैसे एक्टर्स बूढ़े होते जाते हैं, वे यंग एक्ट्रेसेस के साथ एक्टिंग करना चाहते हैं ताकि उनकी खुद की उम्र कम दिखे. यह पहली बार था जब मैंने ऐसा सुना, लेकिन इन दिनों एक्टर्स ही सब कुछ तय करते हैं और निर्माता कूरियर सेवा के रूप में काम करते हैं.” बता दें, ‘तलाश’ पर फ्लॉप साबित हुई थी.

    फिल्ममेकर ने स्टार्स की वजह से होने वाले खर्चों पर भी बात की और कहा, जहां एक व्यक्ति काम करता था, अब वहां 10 लोग काम कर रहे हैं. पहले एक वैनिटी वैन होती थी, लेकिन अब एक्टर्स छह वैनिटी वैन की मांग करते हैं. एक आराम के लिए, एक रसोई के लिए, एक मीटिंग के लिए. शर्म आनी चाहिए उन सितारों को 6 वैनिटी वैन मांगते हैं. पहले एक्टर्स के साथ सिर्फ़ मेकअप मैन जाता था, अब वे अलग से हेयरड्रेसर और सिर्फ शीशा दिखाने के लिए एक व्यक्ति की मांग करते हैं. वे बिना किसी बात के 1.5 लाख रुपये का बिल थमा देते हैं. पहले वे घर का बना खाना लाते थे, लेकिन अब वे डाइट फूड चाहते हैं. उन्हें रात में ड्रग्स चाहिए और सुबह डाइट फूड.”

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here