More
    Homeखेलक्रिकेट रैंकिंग में केएल राहुल ने दिखाया जलवा, इंग्लैंड के खिलाड़ी को...

    क्रिकेट रैंकिंग में केएल राहुल ने दिखाया जलवा, इंग्लैंड के खिलाड़ी को पछाड़ा

    नई दिल्ली: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी शानदार पारी खेली. इंग्लैंड की धरती पर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर को पीछे छोड़ दिया. केएल राहुल ने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो शतक ठोके थे. अब वो इसी फॉर्म को आगे बढ़ाते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में भी शानदार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया.

    केएल राहुल ने बनाया ये रिकॉर्ड
    भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान वो साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को पीछे छोड़ दिया.

    केएल राहुल ने ये उपलब्धि इस साल खेले अपने 7वें मैच में हासिल की. इस दौरान उन्होंने 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 50.91 की औसत से 612* रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक ठोके. टीम इंडिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं.

    यशस्वी जायसवाल टॉप-3 में शामिल
    इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बने डकेट ने 6 मैचों की 10 पारियों में 60.20 की औसत से 602 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं. उन्होंने 7 मैचों की 13 पारियों में 36.84 की औसत से 479 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा केएल राहुल ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

    केएल राहुल ने हासिल की ये उपलब्धि
    वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने इस साल 612 बनाने के साथ ही एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अपने साल 2017 के रिकॉर्ड से बस कुछ ही रन दूर हैं.

    केएल राहुल ने साल 2017 में 14 पारियों में 633 रन बनाए थे. साल 2016 में उन्होंने 9 पारियों में 539 रन बनाए थे, जबकि साल 2024 में उन्होंने 16 पारियों में 493 रन ठोके थे.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here