More
    Homeराज्ययूपीकुशीनगर में त्योहारों को देखते हुए रूट डायवर्जन लागू, गोरखपुर-देवरिया वालों के...

    कुशीनगर में त्योहारों को देखते हुए रूट डायवर्जन लागू, गोरखपुर-देवरिया वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग

     पडरौना। धनतेरस व दीपावली को लेकर नगर व कसया में रूट बदला रहेगा। इसके अलावा पार्किंग की भी अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। गुरुवार को एसपी केशव कुमार ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

    नो-इंट्री सुबह आठ बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसकी कड़ाई अनुपालन के निर्देश दिए गए है। नगर में रामकोला, खड्डा, कसया, विशुनपुरा, बांसी की तरफ से आने वाले भारी व कामर्शियल वाहन ट्रक, ट्रैक्टर ट्राला/ट्राली,डीसीएम के लिए लागू रहेगा। नौका टोला, जलकल, बेलवाचुंगी, जटहां तिराहा, दुर्गा मंदिर रोड (पीएनबी बैंक के पास) से कोई भी चार पहिया वाहन एवं ई-रिक्शा मुख्य बाजार की तरफ नहीं जाएंगे।

    सुबाष चौक, अंबे चौक, रेलवे स्टेशन मोड़, नौका टोला रेलवे ढाला से कोई भी कामर्शियल वाहन मुख्य बाजार की तरफ नहीं चलेंगे। रामधाम पोखरा चौराहे से कोई भी कामर्शियल वाहन कस्बे की तरफ नहीं आएंगे। अन्य सवारी वाहनों के लिए अनुमन्य रूट बावली चौक, सुभाष चौक, कठकुइयां मोड़, स्टेशन बाईपास, अंबे चौक, खिरकिया रहेगा। जिस पर सवारी वाहन निर्बाध चलेंगे।

    पडरौना में चार पहिया वाहनों की पार्किंग उदित नरायण डिग्री कालेज के सामने खाली मैदान में होगा तो सुभाष चौक के पास स्थित सोसाइटी के निर्धारित कंपाउंड में चारपहिया वाहनों की पार्किंग कराई जाएगीञ कसया में देवरिया अंडरपास, गोलाबाजार तिराहा, सपहां नहर चौराहा, गांधी चौक से कोई भी बड़े कामर्शियल वाहन मुख्य बाजार की तरफ नहीं जाएंगे। कसया में वाहनों की पार्किंग बैनेट क्लब कसया व भीड़ बढ़ने पर, एयरपोर्ट जाने वाली बाएं लेन पर पार्किंग स्थल बनाया जा सकता है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here