More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशLadli Behna Yojana: लाभार्थियों के खाते में जल्द आएगी 1500 रुपये की...

    Ladli Behna Yojana: लाभार्थियों के खाते में जल्द आएगी 1500 रुपये की किस्त और 5000 का इंसेंटिव

    मध्य प्रदेश | मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक लाडली बहना योजना है. पहले राज्य की 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि जारी की जाती थी, जिसे बढ़ाकर नवंबर में 1500 रुपये कर दिया गया. अब सरकार प्रदेश की महिलाओं को एक और सौगात देने जा रही है. जल्द सरकार लाडली बहनों के लिए इंसेंटिव भी जारी करेगी |

    किन्हें मिलेगी इंसेंटिव राशि?

    एमपी सरकार लाडली बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए हर महीने किस्त जारी करती है. लाडली बहनें जो उद्योगों में कार्यरत हैं, उनका उनका उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इंटेसिव दिया जाएगा. इसे महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी |

    कब मिलेगी इंसेंटिव की राशि?

    लाडली बहना योजना की सीएम मोहन यादव ने सिवनी में 30वीं किस्त जारी की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि लाड़ली बहनों को अब तक 45,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी जा चुकी है. इसके साथ ही जो बहनें कारखानों में काम करेंगी, उन्हें 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का भी राज्य सरकार ने फैसला किया है. इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इंसेंटिव राशि कब जारी की जाएगी. इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया है. ये राशि दिसंबर में जारी होगी या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. इस राशि को प्राप्त करने के लिए लाडली बहनों को अपडेट का इंतजार करना होगा |

    कब जारी होगी लाडली बहना की 31वीं किस्त?

    राज्य की 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में नवंबर महीने से 1500 रुपये प्रतिमाह की किस्त जारी की जाने लगी है. योजना की 30वीं किस्त 12 नवंबर 2025 को जारी की गई थी. योजना की 31वीं किस्त कब जारी की जाएगी, अब तक इस बारे में अपडेट नहीं है. वैसे हर महीने की 10 से 15 तारीख के बीच किस्त जारी की जाती है. फिलहाल, इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है |

    योजना की राशि 3000 रुपये तक की जाएगी

    पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को लाडली बहना योजना की घोषणा की थी, इसे 5 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया. जब योजना शुरू हुई तब हर महीने 1000 रुपये हर महीने दिए जाते थे. जिसे नवंबर 2023 को 1250 रुपये प्रति माह कर दिया. इसे नवंबर 2025 में बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया. लाडली बहना योजना की राशि 3 हजार रुपये करने की योजना है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here