More
    Homeराज्यपंजाबलिव-इन-पार्टनर ही निकली चोर, घर से चेक चोरी कर खाते से निकाले...

    लिव-इन-पार्टनर ही निकली चोर, घर से चेक चोरी कर खाते से निकाले थे 3 लाख

     थाना कुलगढ़ी के अंतगर्त पड़ते क्षेत्र में महिला पर उसके लिव-इन-पार्टनर ने चेक चोरी कर बैंक खाते से तीन लाख रुपये निकलवाने, उसकी गैर हाजरी में कार की चाबियां, आरसी व मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप लगाए हैं।
    थाना कुलगढ़ी के एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में गुरजंट सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वासी जीया बगा ने बताया कि संदीप कौर पहले उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी और उस दौरान उनके एक बेटा गुरशब्द सिंह भी हुआ।

    इसके बाद दोनों में अनबन होने के कारण पंचायती समझो करवाया और गुरजंट सिंह ने बच्चे को अपने पास रखने का फैसला किया। समझौते के अनुसार संदीप कौर को महीने में एक बार अपने बेटे को मिलने की इजाजत थी।

    पीड़ित ने बताया कि 20 नवंबर 2024 को संदीप कौर शाम सात बजे उसके घर बेटे को मिलने पहुंची।

    इस दौरान उसने रात का समय होने के कारण सरपंच की सहमति से उसे रात रहने की इजाजत दे दी। रात नौ बजे गुरजंट सिंह नौकरी पर चला गया, तो इस दौरान संदीप कौर ने घर से कार की चाबियां, आरसी, एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन व एक खाली हस्ताक्षर किया हुआ चेक चोरी कर लिया।

    इसके बाद अगली सुबह संदीप कौर उन्हें बिना कुछ बताए वहां से चली गई। इसके पश्चात उसे पता चला है कि उसके खाते से 21 नवंबर 2024 को तीन लाख रुपये निकले है, जब गुरजंट सिंह ने संदीप कौर से संपर्क किया तो उसने सारी बात कबूल कर ली।
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here