More
    Homeराजस्थानजयपुरलोकसभा में कांग्रेस सांसद बोले- 'हमारी तैयारी चीन को ध्यान में रखकर...

    लोकसभा में कांग्रेस सांसद बोले- ‘हमारी तैयारी चीन को ध्यान में रखकर हो, पाकिस्तान को नहीं’

    लोकसभा में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा में राजस्थान के झुंझुनू सीट से कांग्रेस सांसद बृजेन्द्र ओला ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन को धता बता दिया था. साथ ही पाकिस्तान का भूगोल बदल दिया और बांग्लादेश बना दिया.

    बृजेंद्र ओला ने कहा कि आज निक्सन की जगह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं, वो लगातार बोल रहे हैं. ऐसे में ट्रंप को सरकार सीधे जवाब क्यों नहीं दो रही. उन्होंने कहा कि हमारी विदेश नीति का जवाहरलाल नेहरू से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक सबने पालन किया, लेकिन 2014 के बाद हमारे साथ कोई नहीं.

    चीन के हिसाब से करनी होगी तैयारी

    कांग्रेस सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा कि एक साल पहले मालदीव ने क्या किया, अब पीएम मोदी वहां गए. रूस जो हमारे साथ था, वो आजकल खुलकर क्यों नहीं हमारे लिए बोलता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में हमलों की फेहरिस्त देखिए. सांसद ने सलाह देते हुए कहा कि हमको लड़ाई की तैयारी चीन के हिसाब से करनी होगी, पाकिस्तान के हिसाब से नहीं.

    ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा

    दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए लोकसभा और राज्यसभा में 16-16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. ऐसे में यह चर्चा तीन दिन तक चल सकती है. सोमवार को लोकसभा में शुरू हुई कार्यवाी दोपहर 2 बजे तक हंगामे के चलते कई बार स्थगित करनी पड़ी. इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर चर्चा लगातार चलती रही. इस दौरान विपक्ष ने सरकार पर जमकर सवाल उठाए. वहीं सरकार की तरफ से भी ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर जवाब दिया गया.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here