More
    Homeमनोरंजनमंगलवार को ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बनाए रखी बढ़त, बाकी फिल्मों का हाल...

    मंगलवार को ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बनाए रखी बढ़त, बाकी फिल्मों का हाल जानें

    मुंबई : इस हफ्ते का बॉक्स ऑफिस अब तक कुछ फिल्मों के लिए मंगल लेकर आया है तो कुछ फिल्में लाखों तक ही सिमटी हुई नजर आ रही हैं। जहां 'महावतार नरसिम्हा' ने पूरी बाजी मोड़ दी और बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए दर्शकों का पूरा ध्यान अपनी ओर खींचा। आइए जानते हैं इस बॉलीवुड के युद्धक्षेत्र में हर फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया और कौन सी फिल्म बनी टिकने में कामयाब।

    महावतार नरसिम्हा

    'महावतार नरसिम्हा' ने बीते रविवार को बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था जबकि सोमवार-मंगलवार की कमाई ने साबित कर दिया कि यह फिल्म असल में सुपरहिट बनने आई है। सोमवार को यह फिल्म लेकर आई लगभग 5.25 करोड़, जबकि मंगलवार को कमाई बढ़कर 6 करोड़ तक पहुंच गई। अब तक इसने कुल 180.9 करोड़ कमाए और यह वर्ष 2025 की छठी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है।

    उदयपुर फाइल्स

    विजय राज निर्देशित 'उदयपुर फाइल्स' ने सोमवार को जहां 18 लाख का बिजनेस किया वहीं मंगलवार को फिल्म की कमाई लगभग 5 लाख रही। फिल्म की शुरुआत 13 लाख से हुई थी, जबकि वीकेंड पर शनिवार को फिल्म ने 30 लाख तो रविवार को 35 लाख रुपये कमाए। कुल मिलाकर इसकी कमाई 1.16 करोड़ तक पहुंच चुकी है। गंभीर विषय होने के कारण यह फिल्म सीमित दर्शकों तक ही सीमित रही। ये फिल्म 2022 में हुए टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड से प्रेरित है।

    अंदाज 2

    सुनील दर्शन की निर्देशन में बनी 'अंदाज 2' भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही। सोमवार को इसकी कमाई सिर्फ 4 लाख रही और मंगलवार को गिरावट जारी रही 3 लाख तक ही सीमित रही। चार दिनों में फिल्म की कुल कमाई 55 लाख तक पहुंची, जिससे इसकी आगे की यात्रा पर चिंता जताई जा रही है।

    सन ऑफ सरदार 2

    अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित 'सन ऑफ सरदार 2' की शुरुआत बेहतर रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए, कमाई की रफ़्तार धीमी होने लगी। रविवार को फिल्म ने 3.38 करोड़ अर्जित किए, सोमवार को कम होकर 1 करोड़ और मंगलवार को 1.28 करोड़ पर आ गई। 12 दिनों में कुल कमाई 44.38 करोड़ रही।

    सैयारा

    अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर अब भी अपनी पकड़ बनाए हुए है। सिर्फ 26 दिनों में इसने कुल 321.35 करोड़ की जबरदस्त कमाई की। रविवार को 3.75 करोड़, सोमवार को 1.35 करोड़ और मंगलवार को 1.50 करोड़ की अच्छी-खासी कमाई कायम रही।

    धड़क 2

    'धड़क 2' ने सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी को बड़े पर्दे पर वापस लाया, लेकिन बॉक्स ऑफिस प्रतिक्रिया मिली-जुली रही। रविवार को इसकी कमाई 1.75 करोड़ रही, सोमवार को यह घटकर 60 लाख और मंगलवार को थोड़ा बढ़कर 65 लाख रही। 12 दिनों में कुल मिलाकर फिल्म ने 21.65 करोड़ हासिल किए।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here