More
    Homeमनोरंजन‘सैयारा’ पर भारी पड़ी ‘महावतार नरसिम्हा’, गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर बदला...

    ‘सैयारा’ पर भारी पड़ी ‘महावतार नरसिम्हा’, गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर बदला समीकरण

    मुंबई : सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड और साउथ की फिल्में दिखाई जा रही हैं, जिनमें एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और माइथोलॉजिकल जॉनर की फिल्में शामिल हैं। गुरुवार के दिन कमाई के मामले में 'महावतार नरसिम्हा' सबसे ऊंचे पायदान पर खड़ी नजर आई। हालांकि, कई दिनों तक जलवा बिखेरने के बाद 'सैयारा' की कमाई में अब गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' का भी हाल कुछ सही नहीं है। चलिए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए गुरुवार का दिन कैसा साबित हुआ।

    सन ऑफ सरदार 2

    अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को थिएटर्स में रिलीज हुए सात दिन हो चुके हैं। आए दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार के दिन फिल्म ने 1.40 करोड़ रुपये कमाए, जबकि बुधवार को फिल्म ने 1.64 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने अभी तक 32.89 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। 

    धड़क 2 

    सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनीत 'धड़क 2' सिनेमाघरों में 01 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भी मेकर्स को काफी निराश किया है। फिल्म ने बीते गुरुवार को मात्र 01 करोड़ रुपये कमाए, वहीं बुधवार को फिल्म ने 1.04 करोड़ रुपये कमाए थे। 'धड़क 2' के कुल कलेक्शन की बात करें, तो इसने सात दिनों में 16.44 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल द्वारा किया गया है।

    महावतार नरसिम्हा

    अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों का खेल खराब कर रखा है। बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल धीमी शुरुआत करने के बाद इस फिल्म ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। 'महावतार नरसिम्हा' ने गुरुवार को 5.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि बुधवार को इसने 6 करोड़ कमाए थे। फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इस समय यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रतिदिन सबसे ज्यादा कमाई कर रही है। अभी तक 14 दिनों में फिल्म ने 118.05 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आपको बताते चलें कि फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक मात्र 4 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

    सैयारा

    मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर कई दिनों तक राज किया। हालांकि, अब फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म ने गुरुवार को मात्र 1.85 करोड़ रुपये कमाए, जबकि बुधवार को फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से 21 दिनोंं में 'सैयारा' ने 308.45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

    किंगडम

    विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' को थिएटर्स में रिलीज हुए आठ दिन हो चुके है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई गिरती ही गई। गुरुवार को फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि बुधवार को फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपये कमाए थे। अगर आठ दिनों के कुल कलेक्शन की बात करें, तो 'किंगडम' ने अब तक 47.40 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here